दोस्तों आपने True Balance App का नाम तो जरूर सुना होगा. यह एक मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिसकी मदद से बहुत ही कम डोकोमेंट्स में इंटस्टेंट पर्सनल लोन लिया जा सकता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? True Balance App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं? अगर नही जानते तो कोई बात नही हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको True Balance App से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.
True Balance App एक विश्वसनीय ऐप हैं जिसके जरिए अब तक लाखों लोगों द्वारा ऑनलाइन पर्सनल लोन लिया जा चुका हैं. इस ऐप की मदद से 5 हजार से लेकर 50 हजार तक का पर्सनल लोन बिना किसी गारंटी के लिए जा सकता हैं और लोन के रूप में ली गई राशि को आसान मासिक किस्तों में लौटाया जा सकता हैं. लोन के अलावा True Balance App की मदद से इन्सुरेंस, ई-कॉमर्स, ट्रैन टिकिट बुकिंग, रिचार्ज, बिल पैमेंट्स आदि की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता हैं. True Balance App को गूगल प्ले स्टोर पर 17 अक्टूबर 2014 को लॉन्च किया गया था. तब से लेकर आज तक इस ऐप के 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड किया जा सकता हैं. ऐसे में True Balance App के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
True Balance App का मालिक कौन हैं?
True Balance App के सीईओ Charlie Lee हैं और यह एक नॉन बैंकिंग फाइनैंस ऐप व कंपनी हैं. True Balance App को बैलेंसहीरो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लॉन्च किया गया हैं. इस ऐप की मदद से ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा कम से कम समय मे पर्सनल लोन लिया जाता हैं.
इसे भी पढ़े-
True Balance किस देश का App हैं?
True Balance कोरिया देश का App हैं इसका मुख्यालय सीओल, साउथ कोरिया में हैं. इस ऐप को भारत मे सन 2016 में लॉन्च किया गया था. यह एक लोन प्रोवाइडर ऐप तथा वेबसाइट हैं जिसे सन 2019 में आरबीआई द्वारा लाइसेंस जारी किया गया था. तब से True Balance App ने उधार देने का व्यवसाय शुरू किया था. इस ऐप ने बैंकिंग सिस्टम की जटिल लोन प्रकिया को बिल्कुल साधारण बना दिया हैं. True Balance App से लोन लेने योग्य पाए जाने पर कोई भी व्यक्ति आसानी से लोन ले सकता हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि True Balance App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं? अगर आपको यह आर्टीकल पसन्द आया हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आप इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Mobile Application
Frod to nhi hai naa
ReplyDelete