दोस्तों आपने Pocket FM App का नाम तो जरूर सुना होगा. यह एक मोबाइल एप्पलीकेशन और वेबसाइट हैं जिसकी मदद से आप रेडियो, टॉप रेडियो शो, बुक्स ऑडियो, एफएम रेडियो, लाइव रेडियो शो आदि बिल्कुल फ्री में सुन सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Pocket FM App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इस आर्टिकल में हमने Pocket FM App से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.
Pocket FM App आज काफी लोकप्रिय ऐप बन चुका हैं और इसके गूगल प्ले स्टोर से अब तक 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं. Pocket FM App मनोरंजन से भरपूर हैं और इसमे विभिन्न कैटेगरीज जैसे फुल ऑडियो बुक्स, ऑडियो बुक्स समरी, मोटिवेशनल स्टोरीज, हिंदी कविताएं, डीजे सांग्स, शायरी आदि के ऑडियो मौजूद हैं. यह ऐप हिंदी व अंग्रेजी के अलावा कई भारतीय भाषाओं जैसे बंगाली,मराठी, गुजराती आदि में भी उपलब्ध हैं. Pocket FM App का सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि यदि आप किसी बुक को पढ़ना नही चाहते हैं तो इस ऐप की मदद से उस बुक का ऑडियो सुन सकते हैं. जिससे आपके पैसे और समय दोनों की बचत की जा सकती हैं. ऐसे में Pocket FM App के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Pocket FM App का मालिक कौन हैं?
Pocket FM App के मालिक Rohan Nayak, Nishanth Srinivas और Prateek Dixit हैं जिनके द्वारा इस ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म तथा ऐप को सन 2018 में बनाया गया था. Pocket FM के सीईओ रोहन नायक हैं.
Pocket FM किस देश का App हैं?
Pocket FM भारत मे बना App हैं और इसका मुख्यालय भारत के गुड़गांव, हरियाणा में हैं. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर 14 सिंतबर 2018 में लॉन्च किया गया था. Pocket FM App विभिन्न स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध होने के कारण देश मे काफी लोकप्रिय बन चुका हैं. Pocket FM App फ्री और प्रीमियम दोनों ही तरह की मनोरंजक सेवा उपलब्ध कराती हैं. यदि आप इसकी प्रीमियम सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ शुल्क देना पड़ता हैं जो आपको विज्ञापन फ्री, हाई क्वालिटी वाले ऑडियो सुनने का अनुभव प्रदान करती हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Pocket FM App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं? अगर इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल आपके मन मे हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं और यदि आपको यह आर्टीकल पसन्द आया हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें. हम इस ब्लॉग वेबसाइट के जरिये आप तक रोज एक नई जानकारी पहुचाने का प्रयास करते रहते हैं. कृपया वेबसाइट पर डेली विजिट करना मत भूलें. धन्यवाद!
Tags:
Mobile Application
Secret fauji aur shoorveer kon banata hai
ReplyDelete