दोस्तों आपने Signal ऐप का नाम तो जरूर सुना होगा.यह एक मैसेजिंग ऐप हैं. जिसमे यूजर्स की प्राइवेसी का भरपूर ध्यान रखा जाता हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं? Signal का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर नही जानते तो आज के इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इसमे हमने Signal ऐप से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.
Signal ऐप की पॉपुलैरिटी का सबसे प्रमुख कारण यह हैं कि इसमें यूजर्स का कोई भी डाटा स्टोर नही किया जाता हैं. सिर्फ मोबाइल नंबर की मदद से एकाउंट क्रिएट कर Signal ऐप को चलाया जा सकता हैं. इस ऐप को दुनिया के सबसे सिक्योर डाटा प्रोटेक्शन ऐप्स की सूची में शामिल किया गया हैं. इसी कारण आज Signal ऐप यूज़ करने वालों की संख्या निरन्तर बढ़ती जा रही हैं. यह ऐप एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज, मैक, लिनक्स आदि सभी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल जाता हैं. ऐसे में हमारे लिए भी Signal ऐप के बारे में और अधिक विस्तार से जान लेना आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Signal का मालिक कौन हैं?
Signal ऐप को बनाने वाले प्रमुख व्यक्ति Moxie Marlinkspike हैं जो वर्तमान में इस ऐप कंपनी के सीईओ भी हैं. इस प्रकार हम यह कह सकते हैं कि Signal ऐप के मालिक मोक्सी मर्लिंक्सपीक हैं. हालांकि इसे सिग्नल फाउंडेशन और सिग्नल ऐप मैसेंजर द्वारा जारी किया गया हैं.
इसे भी पढ़े-
Signal किस देश का App हैं?
Signal ऐप अमेरिका का हैं इसका मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया में हैं. यह एक एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विस हैं जिसे पहली बार 29 जुलाई सन 2014 में लॉन्च किया गया था. इसकी मदद से फाइल्स,फोटोज, वीडियोज आदि एक दूसरे के साथ शेयर किए जा सकते हैं इसके अलावा Signal ऐप की मदद से वॉइस तथा वीडियो कॉल भी कर पाना संभव हैं. व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद से ही Signal ऐप यूज़ करने वालों की संख्या में निरंतर व्रद्धि हुई हैं.
समाप्ति
दोस्तों आपने यह जाना कि Signal का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर आप इस जानकारी को अन्य लोगों तक पहुचाना चाहते हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम तुरन्त आपके सभी सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगे.धन्यवाद!!
इसे भी पढ़े-
Tags:
Mobile Application