दोस्तों आपने Linkedin का नाम तो जरूर सुना होगा. यह दुनिया का सबसे प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क साइट तथा ऐप हैं. जिसके माध्यम से करोड़ो लोग आपस में जुड़ सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Linkedin किस देश का हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें. इस आर्टिकल में हमने Linkedin के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.
Linkedin का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं. इसे किसी भी लैपटॉप अथवा कंप्यूटर में साइट या फिर ऐप की मदद से चलाया जा सकता हैं. Linkedin का यूज़ दुनिया के लगभग सभी देशों में किया जाता हैं और इसके यूज़र्स की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही हैं. वर्तमान समय में Linkedin पर 720 मिलियन से भी अधिक यूज़र्स हैं. ऐसे में Linkedin के बारे में और अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं, तो चलिए शुरू करते हैं.
Linkedin किस देश का हैं?
लिंक्डइन एक अमेरिकी कंपनी हैं जिसका मुख्यालय अमेरिका के सनीवेल,केलिफोर्निया में हैं. Linkedin की शुरूवात 5 मई 2003 से की गई थी.आज यह दुनिया की सबसे प्रमुख प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग साइट हैं जिसकी मदद से लोग एक दूसरे के साथ जुड़ सकते हैं तथा नोकरी के अवसर प्राप्त कर सकते हैं. Linkedin दुनिया के 200 से भी ज़्यादा देशों में 24 अलग-अलग भाषाओं में यूज़ किया जाता हैं.
Linkedin का मालिक कौन हैं?
Linkedin के मालिक Reid Hoffman और उनकी टीम थे. जिनके द्वारा इस कंपनी की स्थापना सन 2002 में की गई थी. लेकिन सन 2016 में अमेरिका की प्रमुख माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा Linkedin का अधिग्रहण कर लिया गया था. इस तरह हम यह कह सकते हैं कि Linkedin का मालिक Microsoft हैं और इसके सीईओ Ryan Roslansky हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना Linkedin किस देश का हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको हमारी यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट जरूर करें.हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगे.धन्यवाद!!
Tags:
Information