दोस्तों आपने Kormo Jobs ऐप का नाम जरूर सुना होगा. यह ऐप लोगों को सिर्फ जॉब्स ढूंढने में ही नहीं बल्कि, रेज्यूम/सीवी और नई स्किल्स सीखने में भी मदद करता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Kormo Jobs का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े. इस आर्टिकल में हमने Kormo Jobs ऐप से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.
हमारे देश मे लाखों युवा बेरोजगार हैं. पढ़े-लिखे होने के बावजूद भी उन्हें कोई काम नही मिल रहा हैं और यदि मिल भी रहा हैं तो योग्यता के अनुसार तनख्वाह नही मिल रही हैं. ऐसे में Kormo ऐप उनके लिए बेहतर विकल्प लेकर आया हैं. अब सिर्फ इस ऐप की मदद से बिना किसी भागदौड़ के नोकरी ढूंढना थोड़ा आसान हो गया हैं. ऐसे में Kormo ऐप के बारे में और अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Kormo Jobs का मालिक कौन हैं?
Kormo Jobs को लॉन्च करने वाली प्रमुख कंपनी Google हैं. इस प्रकार हम यह कह सकते हैं कि Kormo Jobs ऐप का मालिक गूगल हैं. इस ऐप का प्रचार-प्रसार और नियंत्रण पूरी तरह से गूगल कंपनी द्वारा ही किया जा रहा हैं. इसके सीईओ सूंदर पिचाई हैं. अब तक लाखों लोग इस ऐप की मदद से मनपसंद नोकरी प्राप्त कर चुके हैं.
इसे भी पढ़े-
Kormo Jobs किस देश का App हैं?
Kormo jobs एक अमेरिकी App हैं इसका मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया में हैं. इस ऐप को सबसे पहले एशियाई देशों में लॉन्च किया गया था. इसे सबसे पहले सन 2018 में बांग्लादेश और सन 2019 में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था. धीरे-धीरे ऐप की लोकप्रियता देख इसे भारत मे भी लॉन्च कर दिया गया हैं. इस ऐप पर विभिन्न कैटेगिरी में जॉब्स के ऑब्सन मिल जाते हैं. इस पर कई बड़ी कंपनियां जैसे जोमाटो,डुंजो आदि ने 20 लाख से भी अधिक नोकरिया पोस्ट की हुई हैं. इस पर कोई भी जॉब तलाशने वाला व्यक्ति बड़ी ही आसानी से फ्री में एकाउंट बनाकर अपने लिए जॉब के लिए अप्लाई कर सकता हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने यह जाना कि Kormo Jobs का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर आपको यह आर्टीकल पसन्द आया हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम आपके सभी सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!!
इसे भी पढ़े-
Tags:
Mobile Application