दोस्तों आपने Voot का नाम तो जरूर सुना होगा. यह एक टीवी एंड वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप हैं जिसपर कई रियलिटी शो,पॉपुलर शो,किड्स शो और मूवीज आदि देखने को मिल जाती हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं? Voot का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर नही मालूम तो चिंता की कोई बात नही हैं. आज इस आर्टीकल में हम आपको Voot ऐप से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताने वाले हैं.
Voot आज हमारे देश मे काफी पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म हैं.इसके यूजर्स की संख्या निरन्तर बढ़ती ही जा रही हैं. Voot एंड्राइड और आईओएस दोनों ही तरह के स्मार्टफोन में आसानी से चल जाता हैं. इस ऐप की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि गूगल प्ले स्टोर से अब तक Voot के 100 मिलियन से भी अधिक डाऊनलोड किए जा चुके हैं.ऐसे में Voot के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Voot का मालिक कौन हैं?
Voot ऐप की मालिक कंपनी Viacom 18 Media हैं जिसके सीईओ Rahul Joshi हैं. Voot एक ओटीटी प्लेटफार्म हैं जिस पर कई फेमस रियलटी शो सहित हॉलीवुड, बॉलीवुड और साउथ की मूवीज देखने को मिल जाती हैं. सबसे पहले इसे फ्री में शुरू किया गया था लेकिन अब Voot के कई मंथली और इयरली प्रीमियम प्लान उपलब्ध हैं.
इसे भी पढ़े-
Voot किस देश का App हैं?
Voot भारत मे बना App हैं. जिसका मुख्यालय भारत के मुंबई,महाराष्ट्र में हैं. Voot एक वीडियो ऑन डिमांड सेवा हैं जिसका उपयोग किसी भी कंप्यूटर अथवा स्मार्टफोन में किया जा सकता हैं. Voot को 26 मार्च 2016 में पहली बार लॉन्च किया गया था. आज यह ऐप हिंदी व अंग्रेजी सहित भारत की विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Voot का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर आप इस जानकारी को अन्य लोगों तक पहुचाना चाहते हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि इस आर्टिकल के बारे में कोई जानकारी आप हमसे चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. इस ब्लॉग वेबसाइट की शुरूवात करने के पीछे एक मात्र उद्देश्य आप सब तक प्रतिदिन नई जानकारी पहुचाना हैंधन्यवाद!!
Tags:
Mobile Application