दोस्तों आपने Moj ऐप का नाम तो जरूर सुना होगा. आज के समय में इस एप का यूज़ मनोरंजन के लिए और शार्ट वीडियो बनाकर अपलोड करने के लिए सबसे अधिक किया जा रहा हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं? Moj का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं?अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें. इस आर्टीकल में हमने Moj ऐप से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.
आज शार्ट वीडियो से जुड़ी कई सारी एप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं. जिन पर कई तरह के शार्ट विडियो आसानी से देखे जा सकते हैं. कई लोग मनोरंजन के लिए शार्ट फनी वीडियोज देखना ज़्यादा पसन्द करते हैं. ऐसे में Moj ऐप स्मार्टफोन यूजर्स की पहली पसंद बनता जा रहा हैं. इस ऐप की मदद से शार्ट वीडियो बनाकर अपलोड भी किया जा सकता हैं.तो चलिए Moj ऐप के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर लेते हैं.
Moj का मालिक कौन हैं?
Moj ऐप को बनाने वाली प्रमुख कंपनी मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड हैं. हालांकि Moj को ShareChat के जरिए लॉन्च कराया गया था. जिसके मालिक अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह और फरीद अहसन हैं. इस आधार पर हम कह सकते हैं कि Moj ऐप के मालिक ये तीनों लोग हैं. इनके द्वारा ही Moj ऐप को 29 जून 2020 में पहली बार लॉन्च किया गया था. आज Moj ऐप भारत में सबसे पॉपुलर शार्ट वीडियो मेकर और सोशल नेटवर्किंग ऐप के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं. इस ऐप की मदद से विभिन्न कैटेगरी के शार्ट वीडियो बना तथा देख सकते हैं.
इसे भी पढ़े-
Moj किस देश का App हैं?
Moj ऐप को बनाने वाली कंपनी भारतीय हैं. इसलिए हम यह कह सकते हैं कि Moj भारत का App हैं और Moj को बनाने वाली कंपनी महोल्ला टेक का मुख्यालय भारत के बंगलुरू में हैं. इस ऐप को बनाने के पीछे एक मात्र उद्देश्य भारत में चायनीज ऐप के बेन हो जाने पर लोगों तक एक नया विकल्प पहुचाना था. जिसमे Moj पूरी तरह से सफल हो पाया हैं. आज यह हमारे देश का सबसे पॉपुलर शार्ट वीडियो ऐप हैं. जिसे एंड्राइड और आईओएस दोनों ही तरह के स्मार्टफोन में आसानी से डाऊनलोड किया जा सकता हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने यह जाना कि Moj का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल आपके मन मे हैं तो नीचे कमेंट करना मत भूलें.हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे और यदि आपको हमारा यह आर्टीकल पसन्द आया हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें. हम इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से रोज एक नई जानकारी आप सब तक पहुचाने का प्रयास करते हैं. कृपया ब्लॉग पर डेली विजिट करना मत भूलें.धन्यवाद!!
Tags:
Information