दोस्तों आपने Rizzle ऐप का नाम तो जरूर सुना होगा. इसमे विभिन्न कैटेगरी जैसे डांस, सिंगिंग, कॉमेडी आदि के शार्ट वीडियोज देखने को मिल जाते हैं और इसके अलावा शार्ट वीडियो क्रिएट भी किए जा सकते हैं. यह पूरी तरह से मनोरंजन से भरपूर ऐप हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Rizzle का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े. इस आर्टीकल में हमने Rizzle ऐप से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.
Rizzle ऐप पर मनोरंजन के साथ-साथ पैसा भी कमाया जा सकता हैं. यह एक ऐसा शार्ट वीडियो ऐप हैं जिसमें विभिन्न कैटेगरी पर क्रिएटर चैनल बनाकर शार्ट वीडियो अपलोड कर सकते हैं. फिर वीडियो मोनेटाइज कर ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं. ऐसे में Rizzle ऐप के बारे में और अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Rizzle का मालिक कौन हैं?
Rizzle के मालिक विद्या नारायणन हैं. इस ऐप को लॉन्च करने वाली प्रमुख कंपनी सिल्वरलैब्स टेक्नोलॉजीज इंक. हैं जिसके सीईओ विद्या नारायणन हैं. Rizzle एक शार्ट वीडियो ऐप हैं जिसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाऊनलोड किया जा सकता हैं.
इसे भी पढ़े-
Rizzle किस देश का App हैं?
Rizzle एक भारत मे बना App हैं जिसे सन 2019 में पहली बार लॉन्च किया गया था. इस ऐप ने कुछ ही समय में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली हैं. हमारे देश के अलावा Rizzle ऐप को यूएस में भी काफी पसंद किया जाता हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना Rizzle का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर आपको हमारी यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आप इस आर्टिकल के विषय में कोई सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम आपके सवालों का जवाब तुरन्त देने की कोशिस करेंगे.धन्यवाद!!
Tags:
Information