दोस्तों आपने KineMaster का नाम तो जरूर सुना होगा. यह एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग ऐप हैं जिसको लाखों वीडियो मेकर यूज़ लेते हैं. इसकी मदद से वीडियो एडिटिंग करना काफी आसान हो जाता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? KineMaster का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको KineMaster ऐप से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताने वाले हैं.
किसी भी वीडियो क्रिएटर के लिए वीडियो एडिटिंग स्किल्स और वीडियो एडिटिंग टूल्स काफी महत्वपूर्ण होता हैं.खासतौर से उन लोगों के लिए जो यूट्यूब जैसे किसी बड़े प्लेटफार्म पर डेली क्रिएटर के रूप में वीडियो अपलोड करते हैं. ऐसे में KineMaster को सर्वाधिक लोकप्रिय वीडियो एडिटिंग ऐप माना जाता हैं. सबसे पहले KineMaster ऐप को सिर्फ एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही बनाया गया था लेकिन इसकी लोकप्रियता देखकर जुलाई 2014 में इसे आईओएस के लिए भी लॉन्च कर दिया गया था. आज के समय में KineMaster सबसे ज़्यादा डाऊनलोड किया जाने वाला वीडियो एडिटिंग ऐप हैं. इसके अब तक गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किए जा चुके हैं. ऐसे में KineMaster के बारे में और अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
KineMaster का मालिक कौन हैं?
किनेमास्टर एक वीडियो एडिटिंग करने वाला ऐप हैं जिसे नेक्स्ट्रीमिंग कंपनी ने बनाया हैं. इस तरह हम यह कह सकते हैं कि KineMaster का मालिक NexStreaming हैं और इस कंपनी के सीईओ Taek Lim हैं. KineMaster की मदद से स्मार्टफोन के जरिए प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग कर पाना सम्भव हैं. इसमे कई प्रमुख फ़ीचर्स दिए गए हैं जो वीडियो एडिटिंग के लिए काफी जरूरी हैं. किनेमास्टर में क्रोमा कीय, हैंडराइटिंग,3डी ट्रांजीशन और ग्रीन स्क्रीन का यूज़ कर बैकग्राउंड चेंज करने जैसे कई टूल्स मौजूद हैं.
KineMaster किस देश का App हैं?
किनेमास्टर साउथ कोरियन ऐप हैं. इस ऐप को दिसंबर 2013 में लॉन्च किया गया था. KineMaster ऐप को लॉन्च करने वाली प्रमुख कंपनी भी साउथ कोरिया की नेक्स्ट्रीमिंग हैं जिसका मुख्यालय साउथ कोरिया, सीओल में हैं. यह दुनिया की प्रमुख सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी हैं जिसकी शाखाएं चीन,यूएस, स्पेन जैसे कई बड़े देशों में फैली हुई हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना KineMaster का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर आपको हमारी यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से रोज एक नई जानकारी आप सब तक पहुचाने का प्रयास करते हैं. कृपया ब्लॉग पर डेली विजिट करना मत भूलें. धन्यवाद!!
Tags:
Information