दोस्तों आपने Chingari ऐप का नाम तो जरूर सुना होगा. यह एक लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग ऐप हैं जिसकी मदद से वीडियो अपलोड करने के साथ-साथ डाउनलोड भी किये जा सकते हैं. इसके अलावा इसमे लाइव वीडियो चैट और इंस्टेंट मेसेजिंग का ऑब्सन भी मिल जाता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Chingari का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें. इस आर्टिकल में हमने Chingari ऐप के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.
Chingari ऐप को 29 नवंबर सन 2018 में पहली बार लॉन्च किया गया था.लॉन्च होने के बाद से ही Chingari भारत में काफी पॉपुलर वीडियो शेयरिंग ऐप के रूप में अपनी पहचान बना चुका हैं. इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर से अब तक 50 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किए जा चुके हैं. ऐसे में Chingari ऐप के बारे में और अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Chingari का मालिक कौन हैं?
चिंगारी ऐप के मालिक सुमित घोष, विस्वात्मा नायक और दीपक साल्वी हैं जिनके द्वारा Chingari ऐप को बनाया गया था. Chingari ऐप के सीईओ Sumit Ghosh हैं.
Chingari किस देश का App हैं?
Chingari भारत में बना App हैं. जिसका मुख्यालय भारत के बंगलुरू,कर्नाटक में हैं. एक स्वदेशी शार्ट वीडियो ऐप होने के कारण Chingari भारत मे काफी पॉपुलर हैं. इस स्वदेशी ऐप को लॉन्च करने के पीछे एकमात्र उद्देश्य अन्य विदेशी ऐप्स की पॉपुलैरिटी कम करना था क्योंकि जब Chingari ऐप को हमारे देश मे लॉन्च किया गया था उस वक़्त चायनीज शार्ट वीडियो ऐप टिकटोक देश में काफी ज़्यादा पॉपुलर था. लेकिन जैसे ही भारत मे चायनीज ऐप्स को सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया तो Chingari ऐप को टिकटोक के अल्टरनेटिव ऐप के रूप में देखा जाने लगा था. इसके बाद से ही देश मे Chingari App यूज़ करने वालों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हुई हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Chingari का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं और यदि आपको यह आर्टीकल पसन्द आया हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें. हम इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से रोज एक नई जानकारी आप तक पहुचाने की कोशिस करते हैं. कृपया ब्लॉग वेबसाइट पर डेली विजिट करना मत भूलें.धन्यवाद!!
Tags:
Mobile Application