Coca Cola Company किस देश की हैं और इसका मालिक कौन हैं?

Coca Cola Company किस देश की हैं और इसका मालिक कौन हैं?

दोस्तों Coca Cola जिसे पूरी दुनिया कोक के नाम से जानती हैं. यह एक शीतल पेय बनाने वाली कंपनी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Coca Cola Company किस देश की हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको Coca Cola Company से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.

Coca Cola दुनिया की सबसे बड़ी और फेमस कोल्ड ड्रिंक्स बनाने वाली कंपनी हैं. इस कंपनी की स्थापना 8 मई सन 1886 में हुई थी. वर्तमान समय में Coca Cola Company विश्व के 200 से भी अधिक देशों में अपना सफल व्यापार कर रही हैं. Coca Cola दस वेरिएंट में मिलती हैं जिसे हर कोई अपने स्वाद अनुसार पीना पसन्द करता हैं. ऐसे में Coca Cola Company के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
coca cola company kis desh ki hai, coca cola company ka malik kaun hai, coca cola kaha ki company hai, coca cola company details in hindi, coca cola company ki jankari, coca cola kis desh ki hai, coca cola company
Coca Cola Company किस देश की हैं और इसका मालिक कौन हैं?

Coca Cola Company किस देश की हैं?

Coca Cola एक अमेरिकी कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक निर्माता कंपनी हैं इसका मुख्यालय Atlanta, Georgia, संयुक्त राज्य अमेरिका में हैं. इस कंपनी की स्थापना सन 1886 में हुई थी.

Coca Cola Company का मालिक कौन हैं?

Coca Cola Company के संस्थापक John Stith Pemberton हैं. इन्होंने सन 1888 में कोका कोला का मालिकानाहक Asa Griggs Candler को दे दिया था. इस कंपनी के सीईओ James Quincey हैं.

समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Coca Cola Company किस देश की हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट करें. हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post