Amul किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं?

Amul किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं?

दोस्तों आपने दूध, दही, छाछ, पनीर और दूध से बने विभिन्न उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी Amul का नाम तो जरूर सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं? Amul किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको Amul कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताने वाले हैं.

Amul कंपनी दूध से बनने वाले विभिन्न उत्पादों के अलावा चॉकलेट और आईसक्रीम के लिए भी काफी लोकप्रिय हैं. इस कंपनी के सभी उत्पाद उच्च गुणवत्ता के साथ-साथ बढ़िया क्वालिटी वाले होने के कारण काफी पसन्द किये जाते हैं. Amul कंपनी हमारे देश में काफी मशहूर हैं और भारत में रहने वाला लगभग हर व्यक्ति इस नाम से परिचित हैं. Amul कंपनी के द्वारा भारत के शहरों में बहुत बड़े स्तर पर दूध की आपूर्ति की जाती हैं. ऐसे में Amul के बारे में अधिक विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लेना हमारे लिए काफी आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
amul kis desh ki company hai, amul ka malik kaun hai, amul company details in hindi, amul company ki jankari
Amul किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं?

Amul किस देश की कंपनी हैं?

Amul भारत की सबसे बड़ी दुग्ध उत्पादक कंपनी हैं और इसका मुख्यालय भारत में गुजरात के आणदं में हैं. इस कंपनी की स्थापना सन 1946 में एक डेयरी यानी दुग्ध उत्पाद के सहकारी आंदोलन के रूप में की गई थी. Amul का पूरा नाम Anand Milk Union Limited हैं. लेकिन वास्तव में अमूल शब्द को संस्कृत भाषा के अमूल्य शब्द से लिया गया हैं इसका अर्थ हैं- जिसका मूल्य न लगाया जा सके. यह एक ब्रांड नाम हैं जो गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड नाम की सहकारी संस्था के प्रबंधन में चलता हैं. Amul के प्रमुख उत्पाद दूध, मिल्क पाउडर, बटर, घी, पनीर, श्रीखंड, आइसक्रीम, चॉकलेट, छाछ, दही आदि हैं. एक भारतीय ब्रांड होने के कारण ही अमूल की टैग लाइन- "द टेस्ट ऑफ इंडिया" हैं. वर्तमान में Amul के उत्पाद 40 से भी अधिक देशों में उपलब्ध हैं.

Amul कंपनी का मालिक कौन हैं?

Amul कंपनी के मालिक और फाउंडर का नाम डॉ. वर्गीस कुरियन हैं. इन्हें इनकी कार्य उपलब्धि के कारण मिल्क मैन ऑफ इंडिया भी कहा जाता हैं. डॉ. वर्गीस कुरियन के द्वारा 14 दिसंबर सन 1946 में Amul कंपनी की स्थापना की गई थी. इनके द्वारा Amul की स्थापना के साथ ही दुग्ध उद्योग में देश में नई क्रांति का जन्म हुआ था. इन्होंने किसानों की दशा सुधारने और देश को दूध उत्पाद में आत्मनिर्भर बनाने के लिए ही Amul की स्थापना की थी.

समाप्ति
दोस्तों अभी आपने यह विस्तार से जाना कि Amul किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट करें. हम तुरन्त आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post