IPS Display क्या होता हैं?पूरी जानकारी

IPS Display क्या होता हैं?पूरी जानकारी

दोस्तों आपने IPS Display के बारे में तो जरूर सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं? IPS Display क्या होता हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टीकल में हम आपको IPS Display क्या होता हैं?पूरी जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं.

स्मार्टफोन खरीदने से पहले उसके फ़ीचर्स के बारे में जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं. इसके लिए हम सबसे पहले स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी, स्टोरेज कैपेसिटी, रेम आदि के बारे में विशेष ध्यान देते हैं. लेकिन स्मार्टफोन के जिस पार्ट के साथ हमें सबसे अधिक इंटरेक्ट करना होता हैं उस पर अक्सर ध्यान देना भूल जाते हैं. स्मार्टफोन में कई तरह की स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता हैं. इनमें खासतौर से टीएफटी, आईपीएस, एमोलेड, ओलेड स्क्रीन का इस्तेमाल होता हैं. यह स्क्रीन ही स्मार्टफोन को खास बनाती हैं. इसी कारण Display Screen को पहले से और ज़्यादा बेहतर बनाने के लिए इनमें काफी बदलाव किये गये हैं. इनमें कुछ विशेष खूबियां भी होती हैं. जिस पर हर किसी को स्मार्टफोन खरीदने से पहले एक बार जरूर ध्यान देना चाहिए. आज हम आपको बताने वाले हैं कि IPS Display क्या होता हैं?what is ips display in hindi तो चलिए शुरू करते हैं.
ips display kya hota hai, what is ips display in hindi, ips display ki jankari
IPS Display क्या होता हैं?पूरी जानकारी

IPS Display क्या होता हैं?

स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जाने वाला IPS Display का मतलब हैं इन प्ले स्विचिंग. इस तरह की डिसप्ले अन्य की अपेक्षा सस्ती और बेहतर होती हैं. IPS Display वाले स्मार्टफोन धूप में भी काफी बढ़िया पिक्चर क्वालिटी उपलब्ध कराते हैं. इसमे कलर बाकी स्क्रीन से बेहतर होते हैं. इस तरह की डिसप्ले क्वालिटी में सभी कलर नेचुरल नजर आते हैं. IPS Display पर कलर रेप्लिकेशन और शार्पनेस भी अन्य साधारण डिसप्ले की तुलना में अधिक बेहतर हैं. लेकिन माना जाता हैं कि IPS Display वाले स्मार्टफोन की बैटरी भी जल्दी ही डाउन होती हैं क्योंकि जब फ़ोन की स्क्रीन ऑन होती हैं तो आईपीएस डिसप्ले भी पूरी तरह से ऑन रहती हैं. जिसके कारण बैटरी की ज़्यादा खपत होती हैं. यदि फिर भी आप साफ और बढ़िया ब्राइटनेस डिसप्ले क्वालिटी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में IPS Display स्मार्टफोन ही खरीदना चाहिए.

समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि IPS Display क्या होता हैं What is IPS Display अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन मे इस आर्टीकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेंट जरूर करें. हम तुरतं आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे. इस ब्लॉग वेबसाइट की स्थापना के पीछे हमारा एकमात्र उद्देश्य आप सबको रोज नई-नई जानकारियां उपलब्ध कराना हैं. कृपया वेबसाइट पर डेली विजिट करना मत भूलें.धन्यवाद!

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post