Blogger किस देश का हैं और इसका मालिक कौन हैं?

Blogger किस देश का हैं और इसका मालिक कौन हैं?

दोस्तों आपने Blogger का नाम तो जरूर सुना होगा. यह एक प्रकार की ब्लॉग होस्ट सेवा हैं जिसका इस्तेमाल करोड़ो ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग क्रिएट करने के लिए करते हैं. Blogger के जरिये डोमेन नेम और होस्टिंग जब तक ब्लॉगर चाहे निःशुल्क उपलब्ध रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Blogger किस देश का हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टीकल में हम आपको Blogger से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.

Blogger न केवल निःशुल्क डोमेन नेम और होस्टिंग सेवा उपलब्ध कराता हैं बल्कि एडसेंस का अप्रूवल लेकर अच्छा खासा पैसा कमाने का मौका भी देता हैं. Blogger वर्तमान में इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय होस्टिंग वेबसाइट हैं. Blogger सेवा का विभिन्न देशों में अलग- अलग भाषाओं में उपयोग किया जाता हैं. Blogger सेवा का इस्तेमाल अलग-अलग तरीके से किया जाना सम्भव हैं जैसे कुछ यूजर्स ब्लॉगर का इस्तेमाल अपने मन के विचारों को अन्य लोगों के साथ साझा करने, दैनिक दिनचर्या से जुड़ा लेखा जोखा रखने, व्यवसायिक उद्देश्य आदि से करते हैं. ऐसे में Blogger से जुड़ी समस्त जानकारियां प्राप्त करना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
blogger kis desh ka hai, blogger ka malik kaun hai, blogger kya hai, what is blogger in hindi
Blogger किस देश का हैं और इसका मालिक कौन हैं?

Blogger क्या हैं What is Blogger in hindi

Blogger एक प्रकार का व्यक्तिगत होस्ट सेवा हैं जो किसी भी यूजर को बिल्कुल फ्री में ब्लॉग बनाने की सुविधा उपलब्ध कराता हैं. इसमे ब्लॉग बनाने के लिए किसी भी तरह की कोडिंग और सॉफ्टवेयर तकनीक से जुड़ी जानकारी न रखने वाला भी आसानी से ब्लॉग बना सकता हैं. Blogger में ब्लॉग बनाने के लिए यूजर को केवल गूगल पर अपना अकॉउंट बनाना पड़ता हैं और फिर उस अकॉउंट से साइन अप कर अपने ब्लॉग का नाम रखना होता हैं. Blogger में यूजर को ब्लॉगिंग करने के लिए कई टूल्स और सुविधाए उपलब्ध कराई जाती हैं. जिसके कारण ब्लॉगिंग अत्यधिक सरल हो जाती हैं.

Blogger किस देश का हैं?

Blogger संयुक्त राज्य अमेरिका का हैं और इसका मुख्यालय केलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में हैं. Blogger को सन 2003 में गूगल कंपनी द्वारा खरीद लिया गया था. इस प्रकार वर्तमान में ब्लॉगर गूगल द्वारा दी जा रही एक फ्री ऑनलाइन कंटेंट मैनेजमेंट सुविधा का हिस्सा हैं.

Blogger का मालिक कौन हैं?

Blogger के फाउंडर और मालिक का नाम  इवान विलियम्स,मेग होरिहान हैं. इनके द्वारा 23 अगस्त 1999 में ब्लॉगर को शुरू किया गया था. सन 2003 में गूगल के अधिग्रहण से पहले तक Blogger का निर्माता Pyra Labs था. पायरा लैब्स गूगल की ही एक सहायक कंपनी हैं जिसे सन 2003 में गूगल ने अधिग्रहण कर लिया था.

समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Blogger किस देश का हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टीकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट जरूर करें. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे. इस ब्लॉग वेबसाइट को शुरू करने के पीछे हमारा एकमात्र उद्देश्य आप सब तक रोज नई-नई जानकारियां पहुँचाना हैं. कृपया वेबसाइट पर डेली विजिट करना मत भूलें.धन्यवाद!

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post