दोस्तों आपने AMOLED Display का नाम तो जरूर सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं? AMOLED Display क्या हैं? What is AMOLED Display in Hindi अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टीकल में हम आपको AMOLED Display क्या हैं?पूरी जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं.
आज के समय में स्मार्टफोन कंपनियां रेम, प्रोसेसर, कैमरे के साथ-साथ बेहतर डिसप्ले क्वालिटी पर भी काफी मेहनत से काम कर रही हैं. क्योंकि स्मार्टफोन का यही वह हिस्सा हैं जिससे हम सबसे ज़्यादा इंटरेक्ट करते हैं. ऐसे में वर्तमान समय में स्मार्टफोन में IPS, OLED, AMOLED, LED, LCD आदि विभिन्न तरह की डिसप्ले हमे देखने को मिल रहे हैं. ये सभी डिसप्ले अलग-अलग खूबियों से लैस होते हैं. इस आर्टीकल में हम AMOLED Display के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे,तो चलिए शुरू करते हैं.
AMOLED Display क्या हैं? What is AMOLED Display in Hindi
AMOLED Display एक तरह की डिसप्ले टेक्नोलॉजी हैं जिसका पूरा नाम Active Matrix Organic Light-Emitting Diodes हैं. यह एक डिसप्ले का टाइप हैं जो कि OLED Display का अपग्रेड वर्शन हैं. इस तरह की डिसप्ले का सर्वाधिक उपयोग स्मार्टफोन, कंप्यूटर मॉनिटर, एलईडी टीवी आदि में किया जाता हैं. AMOLED Display की कार्यक्षमता एवं गुणवत्ता पैसिव मैट्रिक्स LED के समान होती हैं. यह स्मार्टफोन के डिसप्ले के रूप में एक सबसे बढ़िया विकल्प हैं क्योंकि AMOLED Display के स्क्रीन का टच काफी बढ़िया तरह से कार्य करता हैं और डिसप्ले का व्यू एंगल भी परफेक्ट होता हैं. AMOLED Display वाले स्मार्टफोन में स्क्रीन ऑन होने पर भी बैटरी की खपत कम होती हैं. इस डिसप्ले की सबसे खास बात यह हैं कि इसमे लाइट रिफ्लेक्शन कम होता हैं जिसके कारण धूप में भी डिसप्ले पर टेक्स्ट और पिक्चर्स आसानी से देखे जा सकते हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि AMOLED Display क्या हैं?पूरी जानकारी यदि आपको पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टीकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट जरूर करें. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Information