दोस्तों आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने ICICI Bank का नाम नही सुना होगा.लेकिन क्या आप जानते हैं? ICICI Bank का पूरा नाम क्या हैं? यह किस देश का बैंक हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टीकल में हम आपको ICICI Bank से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.
ICICI Bank की स्थापना 5 जनवरी सन 1955 में हुई थी. वर्तमान समय में ICICI बैंक दुनिया के 19 विभिन्न देशों में मौजूद हैं. इस बैंक की सहायक संस्थाएं यूनाइटेड किंगडम, रूस, कनाडा में, शाखाएँ यूनाइटेड स्टेट्स, सिंगापुर, बहरीन, हॉन्ग कांग, श्रीलंका, कतार, दुबई में, इसके अलावा प्रमुख प्रतिनिधि कार्यालय यूनाइटेड अरब अमीरात, चीन, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, थाईलैंड, मलेशिया इंडोनेशिया, बेल्जियम तथा जर्मनी में हैं. ICICI Bank इन विभिन्न शाखाओ के माध्यम से अपने ग्राहकों को बैंकिंग और वित्तिय सेवाओं के अलावा निवेश बैंकिंग, जीवन तथा साधारण बीमा, वेंचर कैपिटल, एसेट प्रबंधन आदि सुविधाएं उपलब्ध कराता हैं. हमारे देश भारत में भी ICICI Bank की तकरीबन 5275 शाखाएँ और 15589 एटीएम हैं. ऐसे में ICICI Bank के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
ICICI Bank का पूरा नाम क्या हैं?
ICICI Bank का पूरा नाम Industrial Credit and Investment Corporation of India (इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया) हैं. जिसे हिंदी में भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम कहते हैं.
ICICI Bank किस देश का बैंक हैं?
ICICI Bank भारत का हैं और इसका पंजीकृत कार्यालय भारत के वडोदरा, गुजरात में हैं जबकि कॉरपोरेट कार्यालय भारत के मुम्बई, महाराष्ट्र में हैं. ICICI Bank भारत में तीसरा सबसे बड़ा बैंकिंग, निवेश बैंकिंग,कॉर्पोरेट बैंकिंग, निजी बैंकिंग, धन प्रबंधन, क्रेडिट कार्ड, गिरवी ऋण और वित्तिय सेवाएं उपलब्ध कराने निजी बैंक हैं. इस बैंक की स्थापना भारत सरकार, अमेरिकी सरकार तथा इंग्लैंड तथा भारत के विनियोक्ताओ द्वारा की गई हैं.
ICICI Bank का मालिक कौन हैं?
ICICI Bank के मालिक और संस्थापक का नाम इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया हैं. यह एक भारतीय वित्तिय संस्थान हैं. इसकी शुरूवात भारतीय उद्योग को बढ़ावा देने वाले तथा सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों को ऋण उपलब्ध कराने वाले बैंक के रूप में हुई थी. ICICI के पहले अध्यक्ष के रूप में सर आर्कोट रामासामी को चुना गया था. वर्तमान समय में ICICI Bank के अध्यक्ष गिरीश चंद्र चतुर्वेदी व सीईओ संदीप बख्सी हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि ICICI Bank का पूरा नाम क्या हैं? यह किस देश का बैंक हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टीकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट जरुर करें. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे. इस ब्लॉग वेबसाइट की स्थापना के पीछे हमारा एकमात्र उद्देश्य आप सबको रोज नई-नई जानकारियां उपलब्ध कराना हैं. कृपया वेबसाइट पर डेली विजिट करना मत भूलें.धन्यवाद!
Tags:
Information