HDFC Bank का पूरा नाम क्या हैं?यह किस देश का बैंक हैं और इसका मालिक कौन हैं?

HDFC Bank का पूरा नाम क्या हैं?यह किस देश का बैंक हैं और इसका मालिक कौन हैं?

दोस्तों आपने HDFC Bank का नाम तो जरूर सुना होगा और शायद आपने इस बैंक में सेविंग या फिर करंट अकॉउंट भी खुलवा रखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं? HDFC Bank का पूरा नाम क्या हैं?यह किस देश का बैंक हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टीकल में हम आपको HDFC Bank से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.

HDFC Bank की स्थापना अगस्त सन 1994 में हुई थी. इस बैंक को सबसे पहले पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में स्थापित किया था जिसे ICICI Bank द्वारा प्रमोट किया गया था. इस बैंक ने सन 1981 में गैर निवासी जमा योजना की शुरूवात की थी.आज HDFC Bank अपने ग्राहकों को निवेश बैंकिंग, व्यवसायिक बैंकिंग, रिटेल बैंकिंग, निजी बैंकिंग, परिसम्पत्ति प्रबंधन, ऋण और क्रेडिट कार्ड जैसी अनेकों सुविधाएं उपलब्ध कराता हैं. इस बैंक की मोबाइल बैंकिंग भी हिंदी भाषा में उपलब्ध हैं. हमारे देश में भी HDFC Bank की तकरीबन 5500 शाखाएं और 14000 एटीएम हैं. HDFC Bank की अधिकतर शाखाएं नई दिल्ली और मुंबई में हैं. एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक होने के बावजूद HDFC अपनी बेहतरीन बैंकिंग और वित्तिय सेवाओं के लिए जाना जाता हैं. ऐसे में HDFC Bank के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
hdfc bank ka pura naam kya hai, hdfc kis desh ka bank hai, hdfc bank ka malik kaun hai
HDFC Bank का पूरा नाम क्या हैं?यह किस देश का बैंक हैं और इसका मालिक कौन हैं?

HDFC Bank का पूरा नाम क्या हैं?

HDFC Bank का पूरा नाम Housing Development Finance Corporation हैं. जिसे हिंदी में आवास विकास वित्त निगम भी कहते हैं.

HDFC किस देश का बैंक हैं?

HDFC Bank भारत का हैं और इसका मुख्यालय भारत के मुंबई, महाराष्ट्र में हैं. यह बैंक भारत में बाजार पूंजीकरण के हिसाब से तीसरा और सम्पत्ति के हिसाब से सबसे बड़ा निजी बैंक हैं. इस बैंक ने सन 1995 में एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में अपना कार्य प्रारम्भ किया था. HDFC Bank ग्राहकों को निजी बैंकिंग, निजी इक्विटी, उपभोक्ता बैंकिंग, वाणिज्यिक बैंकिंग, वित्त तथा बीमा, धन प्रबंधन, कार लोन, पर्सनल लोन, होम लोन, टू व्हीलर लोन आदि कई प्रकार की उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराता हैं. 

HDFC Bank का मालिक कौन हैं?

HDFC Bank के मालिक और संस्थापक बिबु वर्घीज हैं. इस बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी हैं जबकि चेयरमैन सी. एम. वासुदेव हैं. HDFC Bank के सीईओ सषिधर जगदीशन हैं.

समाप्ति
दोस्तों अभी आपने यह जाना कि HDFC Bank का पूरा नाम क्या हैं?यह किस देश का बैंक हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टीकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट जरुर करें. इस ब्लॉग वेबसाइट के जरिये हम प्रतिदिन आप सबको नई-नई जानकारियां उपलब्ध कराने की कोशिस करते हैं. कृपया वेबसाइट पर डेली विजिट करना मत भूलें.धन्यवाद!

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post