YES Bank का पूरा नाम क्या हैं?किस देश का बैंक हैं और इसका मालिक कौन हैं?

YES Bank का पूरा नाम क्या हैं?किस देश का बैंक हैं और इसका मालिक कौन हैं?

दोस्तों आज के समय में यदि हम देश में उपलब्ध चर्चित निजी बैंकों की बात करें तो उनमें YES Bank का नाम सबसे ऊपर आता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं?YES Bank का पूरा नाम क्या हैं?किस देश का बैंक हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टीकल में हम आपको YES Bank से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.

सन 2004 में अचानक YES Bank का नाम चर्चा में आ गया था. यह YES Bank की स्थापना का वर्ष था. स्थापना के साथ ही इस बैंक ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना प्रारम्भ कर दिया था. देखते ही देखते कुछ ही सालों में YES Bank एक जाना पहचाना नाम बन गया था. जून 2005 में YES Bank ने अपना आईपीओ आम लोगों के लिए लॉन्च किया था. मार्च 2006 में इस बैंक ने अपना पहला वित्त वर्ष नतीजों का एलान कर सबको चौका दिया था. YES Bank का प्रॉफिट 55.3 करोड़ रुपये रहा जबकि आरओए 2 फीसदी रहा था. इस तरह से आज YES Bank मुख्य रूप से कॉरपोरेट बैंक के रूप में, खुदरा बैंकिंग के साथ और सहायक प्रबंधन के रूप में कार्य करता हैं. इन सब बातों को देखते हुए YES Bank के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
yes bank ka pura naam kya hai, yes bank kis desh ka hai, yes bank ka malik kaun hai
YES Bank का पूरा नाम क्या हैं?किस देश का बैंक हैं और इसका मालिक कौन हैं?

YES Bank का पूरा नाम क्या हैं?

YES Bank का पूरा नाम Youth Enterprise Scheme Bank हैं. जो कि भारत में कार्यरत निजी क्षेत्र का एक बैंक हैं.

YES Bank किस देश का हैं?

YES Bank भारत का हैं और इसका मुख्यालय भारत के मुंबई, महाराष्ट्र में हैं. यह बैंक अपने ग्राहकों को बैंकिंग और रिटेल, फाइनेंशियल प्रॉडक्ट जैसी कई महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराता हैं. वर्तमान में इस बैंक की देश मे लगभग 1000 से भी अधिक शाखाएं और लगभग 1800 एटीएम हैं. जिनके माध्यम से ग्राहक इस बैंक से जुड़ी वित्तिय सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि वर्तमान समय में इस बैंक की हालत कुछ खास नही हैं यह बैंक पिछले कुछ वर्षों से लगातार घाटे में जा रहा हैं. इसका प्रमुख कारण यह रहा था कि बैंक द्वारा अत्यधिक लोन बाटे गए थे और जिस रफ्तार से लोन बांटे गए थे उस रफ्तार से बैंक को पुनः लोन राशि प्राप्त न हो सकी. इसके परिणाम स्वरूप YES Bank हर दिन कमजोर होता गया. सन 2017 में बैंक ने लगभग 6355 करोड़ रुपये जैसी बड़ी रकम को बेड लोन राशि में दर्शा दिया और 5 मार्च सन 2020 में भारतीय रिजर्व बैंक ने अत्यधिक ऋण में जा रही YES Bank को बचाने के लिए अपने नियंत्रण में ले लिया था. इस प्रकार एक बार वापस YES Bank अपने ग्राहकों का खोया हुआ विश्वास पुनः प्राप्त करने के प्रयास में हैं.

YES Bank का मालिक कौन हैं?

YES Bank के मालिक और फाउंडर का नाम राणा कपूर हैं. इनके द्वारा ही YES Bank की स्थापना सन 2004 में एक भारतीय निजी क्षेत्र के बैंक के रूप में की गई थी. लेकिन सन 2020 में भारतीय रिजर्व बैंक के अधिग्रहण के पश्चात इसके नए एम डी और सीईओ प्रशांत कुमार हैं. प्रशांत कुमार पहले एसबीआई के मुख्य वित्तिय अधिकारी रह चुके हैं. ये अपने अनुभव और कार्य के आधार पर एक बार फिर से YES Bank को सफलता के शिखर पर पहुचाने का प्रयास कर रहे हैं.

समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि YES Bank का पूरा नाम क्या हैं?किस देश का बैंक हैं और इसका मालिक कौन हैं?अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टीकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट जरूर करें. हम तुरन्त आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे. इस ब्लॉग वेबसाइट की शुरूवात करने के पीछे हमारा एकमात्र उद्देश्य आप तक रोज नई-नई जानकारी पहुँचाना हैं. कृपया वेबसाइट पर डेली विजिट करना मत भूलें.धन्यवाद!

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post