दोस्तों आपने NIKON कंपनी का नाम तो जरुर सुना होगा. यह दुनिया की सबसे बड़ी कैमरा निर्माता कंपनियों में से एक हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? NIKON किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टीकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इस आर्टीकल में हमने NIKON कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियो को विस्तार से बताया हैं.
आज के समय में बाजार में कई कंपनियों के डीएसएलआर कैमरे मौजूद हैं लेकिन अगर आप एक अच्छी क्वालिटी का कैमरा लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यकीन मानिए NIKON कंपनी उनमें सबसे बेहतर हैं. NIKON एक बहुत ही पुरानी और विश्वसनीय कंपनी हैं जो लगभग 100 साल से भी अधिक समय से अपने ग्राहकों का विश्वास बनाये हुए हैं. ऐसे में NIKON कंपनी के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
NIKON किस देश की कंपनी हैं?
NIKON जापान की कंपनी हैं और इसका मुख्यालय जापान के मिनाटो, टोक्यो शहर में हैं. इस कंपनी का पूरा नाम NIKON Corporation हैं. लेकिन शुरूवात में इसे "निप्पान कोगाकु कोंग्यो काबुसिकीगेसा" नाम से जाना जाता था जबकि उस वक़्त इसका वास्तविक नाम जापान ऑप्टिकल इंडस्ट्रीज कंपनी लिमिटेड था. सन 1998 में इस कंपनी का नाम बदलकर NIKON Corporation कर दिया गया था.
इसे भी पढ़े-
NIKON कंपनी का मालिक कौन हैं?
NIKON कंपनी के मालिक और संस्थापक का नाम कोयाता इवासाकी हैं. इनके द्वारा ही NIKON Corporation की शुरूवात 25 जुलाई 1917 में की गई थी. यह दुनिया की सबसे अग्रणी कैमरा मेकर कंपनियों में से एक हैं. वर्तमान में NIKON कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर Sajjan Kumar हैं जो 1 जून 2018 से इस कंपनी का कार्यभार संभाल रहे हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि NIKON किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और यदि आप इस आर्टीकल से जुड़ा कोई भी सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करे. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Information