दोस्तों आपने HAVELLS कंपनी के बारे में तो जरूर सुना होगा. यह कंपनी प्रमुख रूप से इलेट्रॉनिक्स उपकरण निर्माता के रूप में पहचानी जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? HAVELLS किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नही हैं क्योंकि आज इस आर्टीकल में हम आपको HAVELLS कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.
HAVELLS कंपनी आज के समय में कई इलेट्रॉनिक्स उपकरणों जैसे एलईडी लाइट, पंखे, मॉड्यूलर स्विच, वाटर हीटर, घरेलू स्विच गियर, वायर आदि का निर्माण करती हैं. इस कंपनी के इलेट्रॉनिक्स उपकरणों की दुनियाभर में काफी डिमांड हैं. ऐसे में HAVELLS कंपनी के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
HAVELLS किस देश की कंपनी हैं?
HAVELLS भारत की कंपनी हैं और इस कंपनी का पूरा नाम हैवेल्स इंडिया लिमिटेड हैं. यह भारत की सबसे अग्रणी और विश्वसनीय इलेट्रॉनिक्स उपकरण निर्माता कंपनियों में से एक हैं. HAVELLS का मुख्यालय भारत के नोएडा, उत्तर प्रदेश में हैं. इस कंपनी की स्थापना सन 1958 में की गई थी. वर्तमान में HAVELLS कंपनी का व्यापार 50 से भी अधिक देशों में फैला हुआ हैं. HAVELLS ने दुनिया के कई प्रमुख इलेट्रॉनिक्स ब्रांड्स का भी अधिग्रहण कर अपने व्यापार को बढ़ाया हैं जिनमे से Lloyd, Crabtree, Standard Electric, Reo और Promptech प्रमुख हैं.
इसे भी पढ़े-
HAVELLS कंपनी का मालिक कौन हैं?
HAVELLS कंपनी के मालिक और संस्थापक का नाम कीमत राय गुप्ता हैं. जिनके द्वारा हैवेल्स इंडिया लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 1958 में की गई थी. वर्तमान में HAVELLS कंपनी के मालिक अनिल राय गुप्ता हैं. इनके सफल नेतृत्व और संचालन की बदौलत आज HAVELLS देश व दुनिया का जाना पहचाना ब्रांड बन चुका हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने यह जाना कि HAVELLS किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टीकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेंट जरूर करें. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे. इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से हम आप तक रोज नई-नई जानकारियां पहुचाने का प्रयास करते हैं. कृपया वेबसाइट पर डेली विजिट करना मत भूलें.धन्यवाद!
Tags:
Information