दोस्तों आपने Canon कंपनी का नाम तो जरुर सुना होगा. यह एक बहुत बड़ी इलेट्रॉनिक्स उपकरण निर्माता कंपनी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Canon किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टीकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इस आर्टीकल में हमने Canon कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियो को विस्तार से बताया हैं.
Canon कंपनी के बने डीएसएलआर कैमरे, प्रिंटर, स्कैनर आदि की दुनियाभर में काफी डिमांड हैं. Canon एक बहुत पुरानी और विश्वसनीय कंपनी हैं जिसके अब तक लाखों सन्तुष्ट ग्राहक बन चुके हैं. हमारे देश में Canon कंपनी को खास तौर से डीएसएलआर कैमरे और प्रिंटर के लिए अधिक जाना जाता हैं. ऐसे में Canon कंपनी के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Canon किस देश की कंपनी हैं?
Canon जापान की कंपनी हैं और इसका मुख्यालय जापान के टोक्यो शहर में हैं. इस कंपनी का शुरूवात में नाम प्रेसिजन ऑप्टिकल इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड रखा गया था लेकिन सन 1947 में इसका नाम बदलकर Canon रखा गया था.
Canon कंपनी का मालिक कौन हैं?
Canon कंपनी के मालिक और संस्थापक Gora Yoshida, Saburo Uchida, Takeo Maeda हैं. इनके द्वारा ही Canon कंपनी की शुरूवात 10 अगस्त 1937 में की गई थी. इस कंपनी के सीईओ फुजियो मितराई हैं. वर्तमान में Canon कंपनी डीएसएलआर कैमरे, प्रिंटर, स्कैनर आदि की प्रमुख उत्पादक हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने यह जाना कि Canon किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं?अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन मे इस आर्टीकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट करे. हम तुरन्त आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Information