Candy Crush Saga किस देश का Game हैं और इसका फाउंडर कौन हैं?

Candy Crush Saga किस देश का Game हैं और इसका फाउंडर कौन हैं?

दोस्तों आपने Candy Crush Saga Game तो जरूर खेला होगा. इसमे प्लेयर एक गेम बोर्ड पर कैंडीज के रंगीन टुकड़ो की अदला बदली करके एक ही रंग के तीन या उससे अधिक एक समान दिखने वाले कैंडीज के सेट बनाते हैं. इस तरह कैंडीज के सेट बनने पर बोर्ड से गायब हो जाते हैं और अब कैंडीज का दूसरा सेट बना सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Candy Crush Saga किस देश का Game हैं और इसका फाउंडर कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टीकल में हम आपको Candy Crush Saga गेम से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.

Candy Crush से पहले बेज्वेल्ड डोमिनेंट गेम था. इस तरह Candy Crush Saga नया गेम न होकर पूरी तरह से बेज्वेल्ड गेम की कॉपी हैं. लेकिन अब Candy Crush Saga गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज़्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम बन चुका हैं. इसके अब तक गूगल प्ले स्टोर से 1 बिलियन से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं. Candy Crush Saga Game को सबसे पहले 12 अप्रैल 2012 में फेसबुक के लिए लॉन्च किया गया था. उसके बाद 14 नवम्बर 2012 में इस गेम को आईओएस के लिए, 14 दिसंबर 2012 को एंड्राइड डिवाइस के लिए, 11 दिसंबर 2014 को फायर ओएस के लिए, 6 सिंतबर 2012 को विंडोज मोबाइल के लिए और 29 जुलाई 2015 में विंडोज मोबाइल के लिए लॉन्च किया गया था. इस तरह Candy Crush Saga Game को लगभग सभी तरह की डिवाइस में बड़ी आसानी से खेला जा सकता हैं. ऐसे में इस गेम के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
candy crush saga kis desh ka game hai, candy crush saga game ka founder kon hai
Candy Crush Saga किस देश का Game हैं और इसका फाउंडर कौन हैं?

Candy Crush Saga किस देश का Game हैं?

Candy Crush Saga यूनाइटेड किंगडम बेस्ड कंपनी द्वारा बनाया गया हैं. इस तरह हम यह कह सकते हैं कि कैंडी क्रश United Kingdom का Game हैं.

Candy Crush Saga Game का फाउंडर कौन हैं?

Candy Crush Saga Game को King Digital Entertainment द्वारा डेवेलोप किया गया हैं. इस कंपनी की स्थापना सन 2003 में Riccardo Zacconi द्वारा की गई थी.

समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Candy Crush Saga किस देश का Game हैं और इसका फाउंडर कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन मे इस आर्टीकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेंट जरूर करें.धन्यवाद!

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post