दोस्तों आपने CASIO कंपनी के बारे में तो जरुर सुना होगा. यह कंपनी कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, डिजिटल कैमरा, डिजिटल वॉच, एनालॉग वॉच, इलेक्ट्रॉनिक वाद्ययंत्र आदि इलेट्रॉनिक्स उपकरणों के निर्माता के रूप में दुनियाभर में मशहूर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? CASIO किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते हैं तो इस आर्टीकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इस आर्टीकल में हमने CASIO कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियो को विस्तार से बताया हैं.
CASIO कंपनी की स्थापना सन 1946 में हुई थी. इस कंपनी का पूरा नाम Casio Computer Co., Ltd हैं. इस कंपनी ने दुनिया का सबसे पहला इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट कैलक्यूलेटर सन 1957 में लॉन्च किया था. CASIO कंपनी ने ही दुनिया का परिचय डिजिटल कैमरे से कराया था. वर्तमान समय मे CASIO कंपनी डिजिटल घड़ियों का उत्पादन बड़े स्तर पर करने लगी हैं. इस ब्रांड की जी-शॉक वॉचेज लड़को की पहली पसंद बन चुकी हैं. CASIO में एनालॉग, डिजिटल से लेकर हाइब्रिड तक कि ढेरो वेरायटी उपलब्ध हैं. ऐसे में इस कंपनी के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
CASIO किस देश की कंपनी हैं?
CASIO जापान की प्रमुख इलेट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी हैं और इसका मुख्यालय जापान के शिबुया, टोक्यो शहर में हैं. इस कंपनी की स्थापना अप्रैल सन 1946 में काशियो सिसाकुजो के नाम से की गई थी लेकिन जून सन 1957 में इसका नाम बदलकर Casio Computer Co., Ltd रख दिया गया था. वर्तमान समय में CASIO एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के रूप में जानी जाती हैं और घड़ियों, कैलक्यूलेटर, डिजिटल कैमरे, इलेक्ट्रॉनिक संगीत वाद्ययंत्र, प्रिंटर आदि के निर्माता के रूप में पहचानी जाती हैं.
इसे भी पढ़े-
CASIO कंपनी का मालिक कौन हैं?
CASIO कंपनी के मालिक और फाउंडर का नाम तादाओ काशियो, तोशियो काशियो हैं. इस कंपनी के सीईओ काजुहीरो काशियो हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने यह जाना कि CASIO किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टीकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट जरूर करें. हम जल्द जल्द आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Information