दोस्तों आपने Resso App का नाम तो जरूर सुना होगा. यह एक सोशल म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप हैं जिसकी मदद से कोई भी गाना बिल्कुल फ्री में सुना जा सकता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Resso App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं?अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. इस आर्टिकल में हमने Resso App से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.
Resso App में किसी भी कैटेगरी के नए और पुराने मनपसंद गाने सुनने का ऑब्सन मिल जाता हैं. इस ऐप पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा तमिल, मलयालम, भोजपुरी आदि विभिन्न कैटेगरी के 50 मिलियन से भी अधिक सांग्स मौजूद हैं. Resso App में फ्री के साथ-साथ पेड सर्विस भी मिल जाती हैं. Resso App की पेड सर्विस लेने पर म्यूजिक डाउनलोड और हाई क्वालिटी ऑडियो सांग्स जैसी सुविधाएं यूजर्स को मिल जाती हैं इसके अलावा कुछ खास फ़ीचर्स भी देखने को मिलते हैं. Resso App में म्यूजिक के साथ लिरिक्स की भी सुविधा हैं. यह एक तरह का स्लाइडअप सांग प्लेटफार्म हैं जिसमे बस एक स्लाइड करके अलग-अलग सांग्स को प्ले कर पाना संभव हैं. ऐसे में Resso App के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Resso App का मालिक कौन हैं?
Resso App का मालिक मून वीडियो इंक कंपनी हैं जो बाइटडांस कंपनी की पेरेंट कंपनी हैं. इस ऐप को मार्च 2021 में लॉन्च किया गया था. यह ऐप एंड्राइड और आईओएस दोनों ही तरह के डिवाइस के लिए उपलब्ध हैं. Resso App की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि गूगल प्ले स्टोर से इसके अब तक 100 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं और इसके यूजर्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं.
Resso किस देश का App हैं?
Resso चीन का App हैं इसको बनाने वाली प्रमुख कंपनी बाइटडांस हैं जो चीन की हैं. इस ऐप को डेवेलोप करने वाली मून वीडियो इंक इसके अंतर्गत ही आती हैं. इस प्रकार हम यह कह सकते हैं कि Resso App एक चायनीज ऐप हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Resso App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं? अगर आपको यह आर्टीकल पसन्द आया हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे. इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से हम रोज एक नई जानकारी आप सब तक पहुचाने की कोशिस करते हैं.
Tags:
Mobile Application