दोस्तों आपने Noizz App का नाम तो जरूर सुना होगा. यह एक मोबाइल एप्पलीकेशन हैं जिसकी मदद से अच्छे-अच्छे शार्ट वीडियो बनाये जा सकते हैं. इसके अलावा दूसरों के बनाये वीडियो भी देखे जा सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Noizz App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इस आर्टिकल में हमने Noizz App के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.
Noizz App को पहले Biugo App के नाम से भी जाना जाता था. Noizz App से वीडियो बनाना बहुत ही आसान हैं. इसमे वीडियो बनाते समय म्यूजिक चेंज करने का भी ऑब्सन हैं जिसकी मदद से कोई भी म्यूजिक बड़ी ही आसानी से वीडियो में लगाया जा सकता हैं. Noizz App से बहुत ही बेहतरीन वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं और इसके अलावा वीडियो स्टेटस भी लगा सकते हैं. ऐसे में Noizz App के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Noizz App का मालिक कौन हैं?
Noizz App के मालिक और फाउंडर का नाम Axel Springer Polska हैं. जिनके द्वारा इस ऐप को सन 2015 में लॉन्च किया गया था. Noizz App का इस्तेमाल एंड्राइड और आईओएस दोनों ही तरह की डिवाइस में बड़ी आसानी से किया जा सकता हैं. Noizz App आज इतना लोकप्रिय बन चुका हैं कि गूगल प्ले स्टोर से इसके अब तक 100 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं और इसे 4.0 की रेटिंग दी गई हैं.
Noizz किस देश का App हैं?
Noizz App ब्राजील का हैं और यह ब्राजील की सबसे फेमस शार्ट वीडियो ऐप हैं. इसकी मदद से शार्ट वीडियो क्रिएट करने के साथ- साथ सेव,लाइव और लाइव वीडियो प्रसारण भी किया जा सकता हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Noizz App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं? अगर आपको यह आर्टीकल पसन्द आया हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आप इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कॉमेंट कर सकते हैं. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिस करेंगे. इस ब्लॉग वेबसाइट को शुरू करने का उद्देश्य आप तक रोज एक नई जानकारी पहुचाना हैं. कृपया वेबसाइट पर डेली विजिट करते रहें. धन्यवाद!!
Tags:
Mobile Application