दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Josh App के बारे में. यह एक मोबाइल एप्पलीकेशन हैं जिसकी मदद से शार्ट वीडियो क्रिएट कर अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Josh App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नही हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको Josh App से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.
Josh App भारत में सर्वाधिक लोकप्रिय शार्ट वीडियो प्लेटफार्म हैं. जिसकी मदद से शार्ट वीडियो क्रिएट करने के साथ-साथ अन्य लोगों के बनाये वीडियो देखकर भरपूर मनोरंजन किया जा सकता हैं. आज यह ऐप इतना पॉपुलर बन चुका हैं कि गूगल प्ले स्टोर से इसके अब तक 100 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं. Josh App एंड्राइड और आईओएस दोनों ही तरह के डिवाइस में बड़ी आसानी से चल जाती हैं. ऐसे में Josh App के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Josh App का मालिक कौन हैं?
Josh App के मालिक Virendra Gupta और Umang Bedi हैं. इसके सीईओ वीरेंद्र गुप्ता हैं. Josh App को डेली हंट न्यूज़ कंपनी द्वारा डेवेलोप किया गया हैं.
Josh App किस देश का हैं?
Josh भारत का App हैं और इसका मुख्यालय भारत के गुरुग्राम, हरियाणा में हैं. इस ऐप को 4 जुलाई सन 2020 में लॉन्च किया गया था. Josh App भारत की लोकप्रिय शार्ट और फनी वीडियो मेकर ऐप हैं. यह ऐप मनोरंजन से भरपूर हैं और इसमें विभिन्न कैटेगरी में शार्ट वीडियो देखने को मिल जाते हैं. इस ऐप का उपयोग हिंदी व अंग्रेजी के अलावा कन्नड़, तेलगु, तामील, मलयालम, मराठी, ओरिया, गुजराती, बंगाली में भी किया जा सकता हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना Josh App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का हैं? अगर आपको यह आर्टीकल पसन्द आया हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आप इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे. इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से हम रोज आप तक एक नई जानकारी पहुचाने का प्रयास करते हैं. कृपया ब्लॉग वेबसाइट पर डेली विजिट करना मत भूलें.धन्यवाद!
Tags:
Mobile Application