दोस्तों आपने LoveLocal Dukaan App का नाम तो सुन ही लिया होगा. यह एक मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिसकी मदद से आप खुद का ऑनलाइन स्टोर लॉन्च कर सकते हैं और घर बैठे ऑफर्स की जानकारी अपने ग्राहकों के साथ शेयर कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? LoveLocal Dukaan App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नही हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको LoveLocal Dukaan App के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.
LoveLocal Dukaan App आज के समय में काफी पॉपुलर ऐप बन चुकी हैं जिसकी मदद से बस कुछ ही मिनटों में अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर शुरू किया जा सकता हैं. यह एक फ्री ऐप सर्विस हैं जिसको यूज़ करके अपने स्टोर या दुकान की सेल्स को बढ़ाया जा सकता हैं और नए प्रोडक्ट्स व ऑफर्स से सम्बंधित जानकारी को फेसबुक,इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अन्य लोगों के साथ शेयर किया जा सकता हैं. ऐसे में LoveLocal Dukaan App के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
LoveLocal Dukaan App का मालिक कौन हैं?
लवलोकल दुकान ऐप की संस्थापक और मालिक Akanksha Hazari हैं और ये ही LoveLocal Dukaan App के सीईओ भी हैं इनके द्वारा ही इस ऐप को 8 अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था. आज यह ऐप हमारे देश के लोकल बिज़नेस चलाने वाले व्यापारियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.
LoveLocal Dukaan किस देश का App हैं?
LoveLocal Dukaan भारत का App हैं और इसका मुख्यालय भारत के मुंबई, महाराष्ट्र में हैं. देश में बना ऐप होने के कारण यह ऐप स्थानीय लोगों के बीच काफी पॉपुलर होता जा रहा हैं और गूगल प्ले स्टोर से LoveLocal Dukaan App के अब तक 1 लाख से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि LoveLocal Dukaan App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Mobile Application