दोस्तों आपने Zili ऐप का नाम तो जरूर सुना होगा. यह एक शार्ट वीडियो मेकिंग ऐप हैं जिसकी मदद से शार्ट वीडियो क्रिएट कर अपलोड किये जा सकते हैं. इसके अलावा विभिन्न कैटेगरी वाले शार्ट वीडियो जैसे कॉमेडी, सिंगिंग, इंफोर्मेटिक आदि देखे जा सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Zili का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं. इस आर्टिकल में हम आपको Zili ऐप से जुड़ी कुछ विशेष जानकारियों को विस्तार से बताने वाले हैं.
भारत में मनोरंजन के लिए फनी शार्ट वीडियो देखना काफी लोगों को पसन्द हैं. ऐसे में एंटरटेनमेंट ऐप कैटेगिरी में Zili खासा लोकप्रिय हैं. इसकी मदद से न केवल शॉर्ट वीडियोज देखे जा सकते हैं बल्कि बनाकर अपलोड भी किये जा सकते हैं और यदि कोई वीडियो पसन्द आता हैं तो उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अन्य लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं. Zili ऐप पूरी तरह से फ्री हैं और गूगल प्ले स्टोर से इसके अब तक 100 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं. ऐसे में Zili ऐप के बारे में और अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Zili का मालिक कौन हैं?
Zili ऐप को डेवेलोप करने वाली Xiaomi कंपनी हैं इसलिए हम यह कह सकते हैं कि Zili ऐप का मालिक क्सिओमी हैं और इसके सीईओ Lei Jun हैं. इसमे विभिन्न कैटेगिरी में शार्ट वीडियो देखने को मिल जाते हैं.
Zili किस देश का App हैं?
Zili चायनीज App हैं जिसे चीन की जानी मानी Xiaomi के द्वारा लॉन्च किया गया हैं. Zili का मुख्यालय चीन के बीजिंग शहर में हैं. इस ऐप को सन 2019 में लॉन्च किया गया था. तब से लेकर आज तक Zili ऐप सबसे लोकप्रिय शार्ट वीडियो ऐप के रूप में अपनी पहचान बना चुका हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने यह जाना कि Zili का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर आपको हमारा आर्टीकल पसन्द आया हैं तो इसे सोशल मीडिया पर ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन मे इस आर्टिकल को लेकर कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!!
Tags:
Mobile Application