दोस्तों आपने Tiki ऐप का नाम तो जरूर सुना होगा. यह एक शार्ट वीडियो ऐप हैं जिसे किसी भी एंड्राइड और आईओएस स्मार्टफोन में बड़ी आसानी से चलाया जा सकता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Tiki का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर नही जानते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इस आर्टिकल में हमने Tiki ऐप से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.
Tiki ऐप भी अन्य शार्ट वीडियो ऐप्स की तरह हमारे देश में काफी पॉपुलर हैं. यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी सहित कई भारतीय भाषाओं जैसे ओरिया, तमिल, बंगाली, गुजराती, मराठी, तेलगु, मलयालम आदि में उपलब्ध हैं. आज Tiki ऐप इतना लोकप्रिय बन चुका हैं कि गूगल प्ले स्टोर से इसके अब तक 50 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं और इसकी 4.2 की रेटिंग हैं. Zili मनोरंजन से भरपूर ऐप हैं. इसमे विभिन्न कैटेगरी के अच्छी क्वालिटी वाले शार्ट वीडियो जैसे फनी, डांस, लिपसिंक, फ़ूड, फैशन, लाइफस्टाइल आदि देखने को मिल जाते हैं. जिन पर लाइक, शेयर और कमेंट कर सकते हैं. ऐसे में Tiki ऐप के बारे में और अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Tiki का मालिक कौन हैं?
Tiki ऐप को बनाने वाली कंपनी Dol Technology Pvt. Ltd हैं. इसको 15 फरवरी 2021 में लॉन्च किया गया था. Tiki ऐप एंड्राइड और आईओएस दोनों ही प्लेटफार्म पर बड़ी आसानी से चल जाती हैं. Tiki ऐप को चीन की शार्ट वीडियो ऐप टिकटोक के अल्टरनेटिव ऐप के रूप में लॉन्च किया गया था.
Tiki किस देश का App हैं?
Tiki ऐप Singapore का हैं और Tiki का मुख्यालय भी सिंगापुर में हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Tiki का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर आपको हमारा यह आर्टीकल पसन्द आया हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो कमेंट करके हमसे जवाब पूछ सकते हैं.धन्यवाद!!
Tags:
Mobile Application