दोस्तों आपने Roposo ऐप का नाम तो जरूर सुना होगा. यह एक वीडियो शेयरिंग ऐप हैं जिसमे फिल्टर्स का यूज़ कर शार्ट वीडियो बनाये जा सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Roposo का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इस आर्टिकल में हमने Roposo ऐप से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.
Roposo ऐप को पहली बार 19 नवम्बर 2014 में लॉन्च किया गया था. उस समय रोपोसो ऐप कुछ खास पॉपुलर नही था. लेकिन फिर जैसे ही भारत सरकार द्वारा टिकटोक को देश मे प्रतिबंधित ऐप घोषित किया गया था. Roposo ऐप यूज़ करने वालो की संख्या निरन्तर बढ़ने लगी थी. Roposo ऐप की बढ़ती लोकप्रियता देख इसका लेटेस्ट वर्जन 10 जून 2020 में लॉन्च कर दिया गया था. इसको टिकटोक के बेस्ट अल्टरनेटिव ऐप के रूप में देखा जाने लगा था. आज रोपोसो ऐप इतना पॉपुलर हो चुका हैं कि गूगल प्ले स्टोर से इसके अब तक 100 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं. ये ऐप एंड्राइड और आईओएस दोनों ही तरह के प्लेटफार्म पर बड़ी आसानी से चल जाता हैं. ऐसे में Roposo ऐप के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Roposo का मालिक कौन हैं?
Roposo के मालिक और संस्थापक मयंक भंगड़िया, अविनाश सक्सेना और कौशल सुभाकं हैं. ये तीनो ही मित्र हैं तथा आईआईटी दिल्ली में एक साथ पढ़ते थे. कुछ अलग करने की चाहत और अपने यूनिक आईडिया की बदौलत Roposo ऐप का निर्माण इनके द्वारा किया गया था. रोपोसो के सीईओ मयंक भंगड़िया हैं. वर्तमान में Roposo इनमोबी की सहायक ग्लांस कंपनी के अधिग्रहण में हैं.
Roposo किस देश का App हैं?
Roposo भारत मे बना ऐप हैं जिसका मुख्यालय भारत के बैंगलोर में हैं. भारत में बना ऐप होने के कारण Roposo हिंदी और अंग्रेजी सहित कई स्थानीय भाषाओं जैसे मलयालम, बंगाली, मराठी, पंजाबी, तेलगु, तमिल, गुजराती आदि 12 भाषाओं में उपलब्ध हैं. Roposo भारत का सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म और इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप हैं. ज़्यादातर लोग इस ऐप का उपयोग मनोरंजन के लिए करते हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने विस्तार से जाना कि Roposo का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर आप इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं और यदि आपको हमारा यह आर्टीकल पसन्द आया हैं तो इसे सोशल मीडिया पर ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करना मत भूलें. हम इस ब्लॉग वेबसाइट पर रोज नई जानकारी पब्लिश करते हैं. कृपया ब्लॉग पर डेली विजिट करना मत भूलें. धन्यवाद!!
Tags:
Mobile Application