दोस्तों आपने MX Takatak ऐप के बारे में तो जरूर सुना होगा. यह बहुत ही पॉपुलर शार्ट वीडियो ऐप हैं जिसकी मदद से शार्ट वीडियो बनाकर अपलोड किए जा सकते हैं. इसके अलावा दूसरों के बनाए गए शार्ट वीडियोज देख मनोरंजन किया जा सकता हैं और साथ ही कोई वीडियो पसंद आने पर उसे डाउनलोड व सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर भी किया जा सकता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Mx Takatak का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें. इस आर्टिकल में हमने MX Takatak ऐप के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताने का प्रयास किया हैं.
MX Takatak आज हमारे देश में काफी पॉपुलर ऐप के रूप में जाना जाता हैं. यह एक फ्री एप्लीकेशन हैं जिसे एंड्राइड और आईओएस दोनों ही तरह के स्मार्टफोन में बड़ी आसानी से यूज़ किया जा सकता हैं. MX Takatak मे सेव एंड शेयर, शूट एंड एडिटिंग, ब्यूटी कैमरा, फ़ोटो एंड वीडियो एडिटर, म्यूजिक लाइब्रेरी, ट्रेंडिंग इंडियन शॉर्ट्स वीडियो जैसे खास फ़ीचर्स दिए गए हैं. गूगल प्ले स्टोर से इसके अब तक 100 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किए जा चुके हैं. इसमें विभिन्न प्रकार के डबिंग, फनी, मीम्स, डायलॉग और सिंगिंग से जुड़े शार्ट वीडियोज देखें जा सकते हैं. MX Takatak का इंटरफेस और कार्य प्रणाली बिल्कुल टिकटोक ऐप की तरह ही हैं जिसे हमारे देश में प्रतिबंधित कर दिया गया हैं. ऐसे में MX Takatak के बारे में भी और अधिक जानकारी प्राप्त कर लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं, तो चलिए शुरू करते हैं.
MX Takatak का मालिक कौन हैं?
MX Takatak का मालिक Mx Media and Entertainment हैं जिसको पहले J2 Interactive के नाम से जाना जाता था. यह एक शार्ट वीडियो कम्युनिटी हैं जिसको प्रशिद्ध चायनीज ऐप टिकटोक के अल्टरनेटिव ऐप के रूप में लॉन्च किया गया हैं.
MX Takatak किस देश का App हैं?
MX Takatak एक भारतीय App हैं जिसे mx media and enternment द्वारा जुलाई 2020 में जारी किया गया हैं. इसका मुख्यालय भारत के मुंबई में हैं. यह बहुत ही ज़्यादा पॉपुलर शार्ट वीडियो ऐप हैं. MX Takatak भारत में बना ऐप होने के कारण हिंदी व अंग्रेजी सहित विभिन्न स्थानीय भाषाओं जैसे तेलुगू, पंजाबी, मराठी, गुजराती, बंगाली, मलयालम, कन्नड़, तमिल आदि में भी उपलब्ध हैं. MX Takatak की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि गूगल प्ले स्टोर से इसके अब तक 100 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किए जा चूके हैं और इसके यूजर्स की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने यह जाना कि MX Takatak का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर आपको हमारी यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि इस आर्टिकल के विषय में किसी भी तरह की कोई जानकारी आप हमसे चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से हम हर दिन एक नई जानकारी देने की कोशिस करते हैं. कृपया वेबसाइट पर डेली विजिट करना मत भूलें.धन्यवाद!!
Tags:
Mobile Application