दोस्तों आपने Oyo का नाम तो जरूर सुना होगा. यह एक रूम प्रदाता और होटल हैं जो भारत सहित दुनिया के विभिन्न देशों में कार्य कर रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? OYO का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
अक्सर कई लोगों को ऑफिस के काम से या फिर घूमने के लिए बाहर जाना पड़ता हैं और ठहरने के लिए किसी होटल में रूम लेना पड़ता हैं. लेकिन यह क्या? जिन सुविधाओं के बारे में सोचकर होटल में रूम लिया जाता हैं वे वहाँ होती ही नही हैं. ऐसे में एक साफ सुथरे और सुविधाजनक होटल रूम की तलाश Oyo ऐप और वेबसाइट ही पूरी कर सकती हैं. Oyo एक ऑनलाइन होटल बुकिंग ऐप हैं. जिसका पूरा नाम ON YOUR OWN हैं. इसकी से अच्छा और साफ-सुथरा होटल रूम बड़ी ही आसानी से बुक किया जा सकता हैं. इसलिए Oyo के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए जानते हैं.
Oyo के मालिक Ritesh Aggarwal हैं जिनके द्वारा इस कंपनी की शुरूवात सन 2013 में की गई थी. ओयो के सीईओ भी रितेश अग्रवाल ही हैं. सबसे पहले ओयो कंपनी को ओरावेल स्टेज के नाम से लॉन्च किया गया था लेकिन फिर इसे बदलकर OYO रख दिया गया था. रितेश अग्रवाल के लगन और प्रयासों की बदौलत आज ओयो एशिया, यूरोप और अमेरिका के विभिन्न देशों में अपनी पहचान बना चुकी हैं.
Oyo किस देश का App हैं?
Oyo एक भारतीय App हैं. ओयो का मुख्यालय भारत के गुरुग्राम,हरियाणा में हैं. इस ऐप तथा वेबसाइट का नाम आज दुनिया के 80 से भी अधिक देशों जैसे यूएई, चीन, नेपाल, ब्राजील, यूके, मेक्सिको, जापान, फिलीपींस, इंडोनेशिया, श्रीलंका, सऊदी अरब, वियतनाम में जाना जाता हैं.
समाप्ति
दोस्तों आपने यह जाना कि OYO का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं और यदि आपको हमारा यह आर्टीकल पसन्द आया हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें.धन्यवाद!!
Tags:
Mobile Application