BYJU'S का मालिक कौन हैं?यह किस देश की कंपनी हैं?

BYJU'S का मालिक कौन हैं?यह किस देश की कंपनी हैं?

दोस्तों आपने BYJU'S का नाम तो जरूर सुना होगा. यह एक एजुकेशनल और ऑनलाइन ट्यूटोरियल कंपनी हैं. इंटरनेट पर इसके ऐप और वेबसाइट दोनों ही उपलब्ध हैं जिसकी मदद से ऑनलाइन पढ़ाई कर पाना संभव हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? BYJU'S का मालिक कौन हैं?यह किस देश की कंपनी हैं? अगर नही जानते तो कोई बात नही हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको BYJU'S कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताने वाले हैं.

आजकल पढ़ाई के लिए इंटरनेट सबसे बढ़िया माध्यम बनता जा हैं. ऐसे में एजुकेशन टेक्नोलॉजी के मामले में BYJU'S सबसे मूल्यवान और लोकप्रिय कंपनी के रूप में जानी जाती हैं. इसकी ऐप तथा वेबसाइट के माध्यम से बच्चे अब पढ़ाई को पहले से सरल और बेहतर तरीके से कर सकते हैं. इसमे बच्चों को विभिन्न गेम्स के द्वारा पढ़ना-लिखना सिखाया जाता हैं जो उन्हें काफी आकर्षक लगता हैं. ऐसे में BYJU'S के बारे में और अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Byju's ka malik kon hai, byju's kis desh ki company hai
BYJU'S का मालिक कौन हैं?यह किस देश की कंपनी हैं?

BYJU'S का मालिक कौन हैं?

BYJU'S के मालिक Byju Raveendran और Divya Gokulnath हैं. इनके द्वारा ही इस कंपनी की स्थापना सन 2011 में की गई थी. BYJU'S के सीईओ बाइजू रवीन्द्रन हैं. 

BYJU'S किस देश की कंपनी हैं?

BYJU'S एक भारतीय कंपनी हैं जिसका मुख्यालय भारत के बैंगलोर में हैं. इस कंपनी की शुरूवात सन 2011 में की गई थी. BYJU'S ने सन 2015 में byju's लर्निंग ऐप को लॉन्च किया था जिसे गूगल प्ले स्टोर से अब तक 100 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका हैं. यह भारत की सबसे बड़ी और पहली ऑनलाइन एजुकेशन ऐप के रूप में भी जानी जाती हैं. आज BYJU'S एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी बन चुकी हैं और भारत वैश्विक स्तर पर डिजिटल शिक्षा की अगुवाई कर रहा हैं. अब BYJU'S अन्य विदेशी एजुकेशन टेक्नोलॉजी फर्म के साथ मिलकर फिजिकल-टू-डिजिटल पर आधारित टेक्नोलॉजी बेस्ड शिक्षा से जुड़े नए-नए प्रोडक्ट पर काम कर रहा हैं. BYJU'S ने हमारे देश में डिजिटल शिक्षा को बढ़ाने में काफी हद तक मदद की हैं.

समाप्ति
दोस्तों आपने यह जाना कि BYJU'S का मालिक कौन हैं?यह किस देश की कंपनी हैं? अगर इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं और यदि आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें.धन्यवाद!!

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post