दोस्तों आपने MX Player का नाम तो जरूर सुना होगा. यह एक वीडियो स्ट्रीमिंग और वीडियो ऑन डिमांड ऐप हैं. जिसका उपयोग दुनिया के लगभग सभी देशों में किया जाता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? MX Player का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नही हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको MX Player से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले हैं.
MX Player की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि गूगल प्ले स्टोर से इसके अब तक इसके 1 बिलियन से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं. यह ऐप एंड्राइड और आईओएस दोनों ही तरह के स्मार्टफोन में बड़ी ही आसानी से चल जाता हैं. MX Player वीडियो देखने के अनुभव को काफी मजेदार बना देता हैं. इसमें वीडियो क्वालिटी बहुत अच्छी होती हैं. और अब तो इसमे लाइव चैनल, वेबसेरीज़ और गेम्स जैसी नई सुविधाओं को भी जोड़ दिया गया हैं. जिसके कारण इस ऐप को यूज़ करने वालों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं. ऐसे में MX Player के बारे में और अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
MX Player का मालिक कौन हैं?
एमएक्स प्लेयर की मालिक और इसको बनाने वाली प्रमुख कंपनी J2 Interactive थी जिसके द्वारा MX Player को पहली बार 18 जुलाई सन 2011 में लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसे सन 2018 में Times Internet कंपनी द्वारा खरीद लिया गया हैं. जिसके सीईओ Karan Bedi हैं.
MX Player किस देश का App हैं?
एमएक्स प्लेयर भारत में बना App हैं. इसका मुख्यालय भारत के मुंबई,महाराष्ट्र में हैं. MX Player भारतीय App होने के कारण हिंदी और अंग्रेजी सहित विभिन्न 13 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध हैं. जिसके कारण MX Player ऐप को यूज़ करने वालों की संख्या भारत में सर्वाधिक हैं. इसके अलावा एमएक्स प्लेयर दुनिया के अन्य देशों जैसे ऑस्ट्रेलिया,नेपाल,बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड, कनाडा, लंदन,पाकिस्तान आदि में भी काफी लोकप्रिय हैं. अब MX Player का यूज़ वीडियो प्लेयर के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफार्म के रूप में भी किया जा रहा हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि MX Player का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर आपको यह आर्टीकल पसन्द आया हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि इस आर्टिकल के विषय में कोई सवाल आपके मन मे हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!!
Tags:
Mobile Application