दोस्तों आज के समय में Honda एक मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशन ऑटोमोबाइल्स, मोटरसाइकिल और पॉवर इक्विपमेंट बनाने वाली प्रमुख कंपनी हैं. खासतौर से Honda कंपनी गाड़ियों और मोटरसाइकिल के लिए भारत में काफी लोकप्रिय हैं. इस कंपनी के वाहनों को आसानी से सड़कों पर दौड़ते हुए देखा जा सकता हैं. लेकिन इतनी लोकप्रिय होने के बावजूद बहुत ही कम लोग जानते हैं कि Honda किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आप भी इस बारे में नही जानते हैं तो चिंता मत कीजिए क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको Honda कंपनी से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं.
Honda कंपनी की स्थापना सन 1946 में हुई थी. यह सन 1959 के बाद से अभी तक दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता हैं. इसका पूरा नाम Honda Motor Company, Ltd. हैं. ऑटोमोबाइल्स के क्षेत्र में Honda सर्वाधिक मार्केट कैपिटल के साथ सबसे अग्रणी कंपनी हैं. यह कंपनी प्रत्येक वर्ष 14 मिलियन इंटरनल कम्बस्टेन इंगजन्स का निर्माण करती हैं. ऐसे में Honda कंपनी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Honda किस देश की कंपनी हैं?
Honda जापान की कंपनी हैं और इसका मुख्यालय मिनाटो, टोक्यो, जापान में हैं. इस कंपनी की स्थापना 24 सिंतबर 1948 में हुई थी. Honda Motor Company, Ltd. एक सार्वजनिक निगम के रूप में अपनी दुनियाभर में सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं. ये कंपनी पॉवर इक्विपमेंट, ऑटोमोबाइल्स और मोटरसाइकिल की सबसे बड़ी निर्माता हैं.
Honda का मालिक कौन हैं?
Honda के मालिक सोइचिरो होंडा और टेकिओ फुजिसावा हैं. इन दोनों ने मिलकर सन 1948 में हौंडा कंपनी की नींव रखी थी. इस कंपनी के चेयरमैन सतोशी ओकी हैं जबकि सीईओ तकानोबू इतो हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Honda किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट करें. हम तुरंत आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Information