दोस्तों आज के समय में BMW उन चुनींदा कार कंपनियों में से एक हैं जिसे हर कोई जीवन में खरीदना चाहता हैं. यह कंपनी दुनियाभर में लक्ज़री कार और मोटरसाईकल की निर्माता के रूप में पहचानी जाती हैं. लेकिन क्या जानते हैं? BMW कहाँ की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको BMW कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.
BMW का पूरा नाम Bayerische Motoren Werke हैं. इस कंपनी का निर्माण Bayerische Flugzeugwerke और Automobilwerke Eisenach नाम की दो कंपनियों को मिलाकर किया गया था. इस कंपनी स्थापना सन 1916 में एयरक्राफ्ट इंजन निर्माता के रूप हुई थी. तब यह कंपनी Rapp Motorenwerke GmbH के नाम से जानी जाती थी लेकिन सन 1922 में इसका नाम बदलकर BMW रख दिया गया था. BMW ने सन 1923 में ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में कदम रखा था. वर्तमान समय में BMW कंपनी भारत, चीन, ब्राजील, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका जैसे कई बड़े देशों में अपनी स्पोर्ट्स व लक्ज़री गाड़ियों के लिए काफी लोकप्रिय हैं.
इस कंपनी ने कार व बाइक मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में पूरे विश्व में अपनी विशेष पहचान बना रखी हैं. BMW के पास रोल्स रॉयस और मिनी जैसी बड़ी कंपनियों का स्वामित्व भी हैं. BMW बाइक का निर्माण बीएमडब्ल्यू मोटर्राड के अंतर्गत किया जाता हैं. आज BMW कंपनी उन चुनींदा महंगी कार व बाइक्स की निर्माता हैं जिसे हर कोई खरीदने का सपना देखता हैं. ऐसे में BMW कंपनी के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
BMW कहाँ की कंपनी हैं?
BMW जर्मनी की प्रमुख लग्जरी कार व बाइक्स निर्माता कंपनी हैं और इसका मुख्यालय मम्यूनिख, बायर्न, जर्मनी में हैं. इस कंपनी की स्थापना 7 मार्च सन 1916 में हुई थी. BMW कंपनी लग्जरी वाहनों, ऑटोमोबाइल्स, मोटरसाईकिल, साईकल की प्रमुख उत्पादक हैं.
BMW का मालिक कौन हैं?
BMW कंपनी के मालिक और संस्थापक फ्रांज जोसेफ पॉप,कार्ल रैप, कमिल्लो कास्टिंग्लिओनी हैं. वर्तमान समय में शेयर्स के आधार पर BMW कंपनी पर मालिकाना हक रखने वाले Stefan Quandt और Susanne Klatten हैं. इस कंपनी के ग्लोबल सीईओ Oliver Zipse हैं और BMW Motorrad India के सीईओ Vikram Pawah हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि BMW कहाँ की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और यदि आप इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचें कमेंट करें. हम तुरन्त आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Information