Vodafone किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं?

Vodafone किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं?

दोस्तों आज के समय में Vodafone के भारत में करोड़ो यूजर हैं और यह सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों में गिनी जाती हैं. वोडाफोन बेहतर इंटरनेट सेवा और दूरस्थ स्थानों पर भी नेटवर्क सुविधा प्रदान करने के कारण काफी लोकप्रिय हैं. लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि Vodafone किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आप इस विषय में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें. इस लेख में हमने Vodafone कंपनी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.

आधुनिक युग में मोबाइल फोन के बिना रह पाना काफी मुश्किल हैं क्योंकि दूरसंचार टेक्नोलॉजी ने हमारे अधिकतर कामों को आसान बना दिया हैं. पहले जिन कामों के लिए एक जगह से दूसरी जगहों पर जाना पड़ता था वे काम अब सिर्फ एक फ़ोन कॉल की बदौलत चुटकियों में निपटा लिए जाते हैं. ऐसे में भारत के अधिकांश मोबाइल फोन यूजर Vodafone नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं. वोडाफोन देश में कार्यरत तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी हैं. जबकि Airtel दूसरी और Jio पहली सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी हैं. वर्तमान में Vodafone और Idea टेलीकॉम कंपनी का विलय हो चुका हैं जिसकी बदौलत अब वोडाफोन को Vi के नाम से भी जाना जाता हैं. Vodafone भारत के अलावा दुनिया के लगभग 22 देशों में अपने बेहतर नेटवर्क सर्विसेज के लिए जानी जाती हैं.ऐसे में Vodafone कंपनी के बारे में अधिक विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
vodafone kis desh ki company hai, vodafone ka malik kaun hai, vodafone company details in hindi, vodafone company ki jankari
Vodafone किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं?

Vodafone किस देश की कंपनी हैं?

Vodafone इंग्लैंड की प्रमुख दूरसंचार कंपनी हैं और इसका मुख्यालय न्यूबरी,इंग्लैंड में हैं. Vodafone कंपनी की शुरूवात सन 1991 में हुई थी. Vodafone कंपनी ने भारत में अपने व्यापार के विस्तार के लिए हैच कंपनी को खरीदा था और उसके बाद से ही हैच का नाम बदलकर Vodafone रख दिया गया था. सन 2018 में Vodafone ने भारत की अन्य प्रमुख दूरसंचार कंपनी Idea को भी खुद में विलय कर लिया था. तब से Vodafone और Idea को Vi नाम से जाना जाने लगा हैं. वोडाफोन भारत के अलावा अन्य 22 देशों में भी अपनी नेटवर्क सुविधाएं उपलब्ध कराता हैं.

Vodafone का मालिक कौन हैं?

Vodafone कंपनी के मालिक और फाउंडर का नाम Gerry Whent और Ernest Harrison हैं. इन दोनों ने मिलकर ही सन 1991 में Vodafone कंपनी की स्थापना की थी. Vodafone के सीईओ Nick Read हैं जो इस पद पर 1 अक्टूबर 2018 से नियुक्त हैं.

Vodafone कंपनी से जुड़ी कुछ खास बातें

Vodafone एक ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं. जिसका पहले नाम Racal Telecom था जिसे सन 1991 में Vodafone कर दिया गया था.

Vodafone टेलीकम्युनिकेशन के कुछ प्रमुख शब्दों Voice का Vo, Data का Da और Telefone का Fone हैं. जिसे शॉर्टकट में Vodafone कहा जाता हैं.

Vodafone का मुख्यालय लंदन और न्यूबरी, बर्कशायर में हैं.

राजस्व के हिसाब से Vodafone कंपनी दुनिया की नौवीं सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटिंग कंपनी हैं.
1 जनवरी सन 1985 में वोडाफोन ने अपना पहला कॉल यूके में किया था.

Vodafone के फाउंडर Ernest Harrison और Gerry Whent हैं. Ernest Harrison का जन्म इंग्लैंड के हैकनी में 11 मई 1926 में हुआ था. जबकि Gerry Whent का जन्म 1 मार्च सन 1927 में हुआ था.

Vodafone कंपनी की सालाना कमाई 4000 करोड़ यूरो के आसपास हैं.

31 अगस्त सन 2018 में वोडाफोन और आईडिया के विलय के बाद इसका नाम Vi कर दिया गया हैं और Vi का भारत मे मुख्यालय मुम्बई, महाराष्ट्र में हैं.

समाप्ति
दोस्तों अभी आपने यह जाना कि Vodafone किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको हमारा यह लेख पसन्द आया हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट करें. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!


Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post