दोस्तों आपने Godrej कंपनी के बारे में तो जरूर सुना होगा और इस कंपनी के बने किसी न किसी आइटम का भी जरूर इस्तेमाल किया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं? Godrej किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Godrej कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताने वाले हैं.
भारत में Godrej कंपनी का नाम बहुत ज़्यादा पॉपुलर हैं. यह कंपनी घरेलू उत्पाद के अलावा अलमीरा, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि का भी निर्माण करती हैं. Godrej कंपनी के लॉक, अलमीरा और तिजोरियों को उनकी टिकाऊ तथा दमदार क्वालिटी के लिए भारत में काफी ज़्यादा पसन्द किया जाता हैं और यह आइटम लगभग हर घर में बड़ी ही आसानी से देखने को मिल जाते हैं. भारत के अलावा Godrej कंपनी के प्रोडक्ट्स दुनिया के लगभग 50 देशों में खरीदे जाते हैं. ऐसे में Godrej कंपनी के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Godrej किस देश की कंपनी हैं?
Godrej भारत की कंपनी हैं और इसका मुख्यालय भारत के मुंबई, महाराष्ट्र में हैं. इस भारतीय मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की स्थापना सन 1897 में ताला बनाने से की गई थी और समय के साथ Godrej कंपनी करोड़ो ग्राहकों का विश्वास जितने में कामयाब रही हैं. आज के समय में Godrej एक इंटरनेशनल कंपनी बन चुकी हैं और इसके आइटम की डिमांड भारत के अलावा दुनियाभर के विभिन्न देशों में हैं. यह कंपनी फ्रिज, अलमीरा, वाशिंग मशीन, लॉक जैसे घरेलू और इलेट्रॉनिक उपकरणों का बड़े स्तर पर निर्माण करती हैं. Godrej कंपनी अब गोदरेज समूह के रूप में जानी जाती हैं और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, गोदरेज इंफोटेक लिमिटेड, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड, गोदरेज प्रोपर्टीज लिमिटेड, गोदरेज एग्रोस, गोदरेज हाउसिंग लिमिटेड, गोदरेज एंड स इसकी प्रमुख सहायक कंपनियां हैं.
Godrej का मालिक कौन हैं?
Godrej कंपनी के फाउंडर और मालिक का नाम अर्देशिर गोदरेज तथा पिरोजशा बुर्जोरजी गोदरेज हैं. इन दोनों व्यक्तियों ने मिलकर ही सन 1897 में Godrej कंपनी की नींव रखी थी. वर्तमान में Godrej कंपनी के अध्यक्ष और प्रमुख संचालक आदि गोदरेज हैं. इनके सफल संचालन की बदौलत ही आज Godrej कंपनी को भारत की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक गिना जाता हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने इस लेख को पढ़कर यह जाना कि Godrej किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह लेख पसन्द आया हैं तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट करें. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे. इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से हम प्रतिदिन नई-नई जानकारियों से जुड़े लेख प्रकाशित करते हैं. कृपया वेबसाइट पर आकर रोज नई जानकारी से जुड़े लेख पढ़ते रहे.धन्यवाद!
Tags:
Information