दोस्तों आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने Muthoot Finance के बारे में न सुना होगा. यह गोल्ड लोन के मामले में देश मे कार्यरत सबसे बड़ी और विश्वसनीय कंपनियों में से एक हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Muthoot Finance किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टीकल में हम आपको Muthoot Finance से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.
कोरोना काल में Muthoot Finance कंपनी लोगों को कारोबार और घर की जरूरते पूरी करने के लिए गोल्ड लोन देने वाली प्रमुख कंपनी बन कर उभरी हैं. हालांकि इस बीच कई बड़े बैंकों ने भी गोल्ड लोन का ट्रेंड तेजी से बढ़ता देख Gold Loan बाटना शुरू कर दिया हैं. लेकिन फिर भी गोल्ड लोन को पॉपुलर करने का श्रेय Muthoot Finance को जाता हैं. अगर आप भी Gold Loan लेने के बारे में विचार कर रहे हैं तो ऐसे में किसी अन्य संस्था या बैंक से सम्पर्क करने से पहले एक बार Muthoot Finance में अवश्य सम्पर्क कर सकते हैं. MF हमारे देश में कार्यरत एक विश्वसनीय और पुरानी कंपनियों में से एक हैं और गोल्ड लोन के मामले में इस पर भरोसा कर सकते हैं. Muthoot Finance की हमारे देश में 5500 से भी अधिक शाखाएं हैं जिनमे कम से कम कागजी कार्यवाही में मात्र सिंगल विजिट में लोन मिलने की गारंटी कंपनी द्वारा दी जाती हैं. Muthoot Finance की सबसे खास बात यह हैं कि यदि आप लोन लेने के बाद वक्त से पहले ही लोन अदा कर देते हैं तो ऐसे में आपको सिर्फ उतना ही ब्याज देना पड़ेगा जितना आपने लोन लिया हैं और सोना आपको वापस दे दिया जाता हैं. Muthoot Finance कंपनी लोन पर जो भी चार्ज लगाती हैं उसमें ट्रांसपेरेंसी होती हैं और कोई भी अतिरिक्त चार्ज लोन ग्राही से नही लिया जाता हैं. यहाँ तक कि कंपनी सोने का इंसोरेंस भी प्रदान करती हैं जिसके बदले में किसी भी तरह का अलग से प्रीमियम देय नही होता हैं. Muthoot Finance अपने ग्राहकों को Gold Loan के अलावा Housing Finance, Gold Coin, Personal Loan, Insurance, Money Transfer, फॉरन एक्सचेंज जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं.
Muthoot Finance किस देश की कंपनी हैं?
Muthoot Finance भारत की सबसे बडी लोन देने वाली नॉन बैंकिंग फाइनैंस कंपनी हैं और इसका मुख्यालय भारत के कोच्चि,केरल में हैं. इस कंपनी की स्थापना सन 1939 में की गई थी. यह कंपनी भारत के अलावा अमेरिका, दुबई, श्रीलंका जैसे देशों में भी अपनी शाखाएं संचालित करते हुए एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं. इसकी प्रमुख सहायक कंपनियां बेली माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड, मुथूट उत्पाद प्राइवेट लिमिटेड, मुथूट होम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हैं.
Muthoot Finance का मालिक कौन हैं?
Muthoot Finance के मालिक और संस्थापक का नाम Mathai George Muthoot हैं. यह भारत के सबसे बड़े इंटरप्रेन्योर और बिज़नेसमैन में से एक थे. इनका जन्म 4 फरवरी 1911 में हुआ था. इन्होंने अपने पिता मुथूट निनन मथाई के साथ मिलकर मुथूट ग्रुप ऑफ कंपनीज के नींव रखी थी. हालांकि आज यह दोनों ही व्यक्ति हमारे बीच नही हैं. वर्तमान में Muthoot Finance कंपनी के प्रबंध निदेशक George Alexander Muthoot हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Muthoot Finance किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं?अगर आपको हमारी यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और यदि आप इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचें कमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Information