दोस्तों आपने Kodak कंपनी का नाम तो जरूर सुना होगा. यह कंपनी फोटोग्राफी पर अपने ऐतिहासिक आधार के साथ इमेजिंग उत्पादों का उत्पादन करने के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं और Kodak ने 20 वी शताब्दी के दौरान फोटोग्राफिक फ़िल्म में एक प्रमुख स्थान रखा था. लेकिन क्या आप जानते हैं? Kodak किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Kodak कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.
Kodak कंपनी का पूरा नाम ईस्टमैन कोडक कंपनी हैं. यह कंपनी दुनियाभर के व्यवसायों के लिए पैकेजिंग,कार्यात्मक मुद्रण, ग्राफिक संचार और पेशेवर सेवाएं प्रदान करती हैं. लेकिन सन 1990 के अंत मे फोटोग्राफिक फ़िल्म की बिक्री में गिरावट और डिजिटल फोटोग्राफी के आ जाने से Kodak कंपनी को आर्थिक संकट से जूझना पड़ा था. इसकी वजह से कोडक ने अपने कई कंपनियों के पेटेंट अन्य कंपनियों को बेच दिए थे. आज Kodak पुनः एक बार अपना खोया हुआ वर्चस्व प्राप्त करने के लिए लगातार मेहनत कर रही हैं. ऐसे में Kodak कंपनी के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
![]() |
Kodak किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? |
Kodak किस देश की कंपनी हैं?
Kodak अमेरिका की कंपनी हैं और इसका मुख्यालय रोचेस्टर, न्यूयार्क में और न्यू जर्सी में हैं. इस कंपनी की स्थापना सन 1892 में की गई थी. सन 1976 के अंत तक Kodak ने अमेरिका में 90 प्रतिशत फ़िल्म बिक्री और 85 प्रतिशत कैमरा बिक्री की खास भूमिका अदा की थी.
Kodak का मालिक कौन हैं?
Kodak कंपनी के मालिक और संस्थापक का नाम जॉर्ज ईस्टमैन और हेनरी ए. स्ट्रॉन्ग हैं. इनके द्वारा ही 23 मई सन 1892 में Kodak कंपनी की नींव रखी गई थी. वर्तमान में इस कंपनी के सीईओ जिम कोन्टिनेंजा हैं जो कि इस पद पर 20 फरवरी 2019 से कार्यरत हैं.
समाप्ति
दोस्तों इस लेख को पढ़कर आपने जाना कि Kodak किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें जरूर कमेंट करें. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Information