दोस्तों आपने Workindia App के बारे में तो जरूर सुना होगा.यह एक मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिसकी मदद से भारत मे अपनी योग्यता के अनुसार जॉब सर्च की जा सकती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Workindia App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. इस आर्टिकल में हमने Workindia App के बारे में विस्तार से बताया हैं.
आजकल गूगल प्ले स्टोर पर कई सारी जॉब सर्चिंग ऐप्स मौजूद हैं जिनकी मदद से अपनी योग्यता अनुसार मनचाहे स्थान पर जॉब प्राप्त की जा सकती हैं. इन जॉब सर्चिंग ऐप्स में Workindia App का नाम काफी लोकप्रिय बनता जा रहा हैं. यह एक ऐसी ऐप हैं जिसकी मदद से भारत मे किसी भी स्थान पर जॉब सर्च कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप जॉब पोस्ट करना चाहते हैं तो बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं. Workindia App से अपनी रुचि के अनुसार अच्छी सेलरी वाली जॉब घर बैठे ढूंढ सकते हैं और फ्री में रिज्यूम भी बना सकते हैं. ऐसे में Workindia ऐप के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Workindia App का मालिक कौन हैं?
Workindia App के मालिक कुणाल पाटिल,नीलेश डूंगरवाल, जतिन जखरिया,मोइज अर्शीवाला, सौमिल राव, लोकेश तिवारी और क्षितिज नागवेकर हैं. जिनके द्वारा वर्कइंडिया कंपनी को सन 2015 में शुरू किया गया था. असल मे Workindia App इस कंपनी का ही हिस्सा हैं जिसे स्मार्टफोन की मदद से जॉब सर्च करने के लिए 28 जून 2015 में लॉन्च किया गया था. आज यह ऐप उन युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं जो अपने लिए योग्यता अनुसार अच्छी सैलेरी वाली जॉब चाहते हैं.
Workindia किस देश का App हैं?
Workindia भारत मे बना ऐप हैं इसका मुख्यालय भारत के बैंगलोर में हैं. इस ऐप में लगभग सभी फील्ड्स से जुड़ी जॉब सर्च की जा सकती हैं और घर बैठे जॉब सम्बंधित पूरी डिटेल प्राप्त कर सकते हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Workindia App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं? अगर इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं और यदि आपको यह आर्टीकल पसन्द आया हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें.धन्यवाद!!
Tags:
Mobile Application