दोस्तों आपने ShareChat ऐप का नाम तो जरूर सुना होगा. यह एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन हैं जिस पर कोई भी व्यक्ति इमेज, विडियो और इंस्टेंट मैसेज शेयर कर सकता हैं. इसके अलावा चैटरूम का भी इस्तेमाल कर सकता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? ShareChat का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नही हैं क्योंकि आज इस आर्टीकल के माध्यम से हम आप तक ShareChat ऐप से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को पहुचाने वाले हैं.
ShareChat आज हमारे देश मे सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन में से एक हैं जो लगभग हर किसी के स्मार्टफोन में देखने को मिल जाता हैं. कुछ लोग ShareChat पर अपने फोटोज तथा वीडियोज अपलोड कर काफी फेम कमा रहे हैं और सोशल मीडिया स्टार बन कर उभर रहे हैं. हमारे देश में टेलेंट की कोई कमी नही हैं. ऐसे टेलेंटड लोगों के लिए ShareChat किसी वरदान से कम नही हैं. शेयरचैट पर अब तक लाखों लोगों द्वारा डांस, सिंगिंग और एक्टिंग के लाखों वीडियोज अपलोड किए जा चुके हैं. अभी तक ShareChat के गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन से भी ज़्यादा डाउनलोड किए गए हैं और इसके यूज़र्स की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में ShareChat के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए काफी जरूरी हो जाता हैं, तो चलिए शुरू करते हैं.
ShareChat का मालिक कौन हैं?
शेयरचैट के मालिक Ankush Sachdeva, Bhanu Pratap Singh और Farid Ahsan हैं. इन सबने ने मिलकर ही ShareChat ऐप को बनाया था. ये तीनों मित्र हैं और IIT कानपुर से एक साथ ग्रैजुएट हैं. कुछ अलग करने की लगन और कड़ी मेहनत के बदौलत इन सबने मिलकर सन 2015 में शेयरचैट को बनाया था. इस समय ShareChat के सीईओ अंकुश सचदेव हैं.
ShareChat किस देश का App हैं?
शेयरचैट एक भारतीय ऐप हैं जिसका मुख्यालय भारत के बेंगलुरु में हैं. ShareChat को बनाने वाली प्रमुख कंपनी Mohalla Tech Private Limited हैं जिसे जनवरी 2015 में शुरू किया गया था और इस कंपनी द्वारा ही ShareChat को अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था. आज यह भारत की सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया और इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप हैं जिसको किसी एंड्राइड और आईओएस स्मार्टफोन में चलाया जा सकता हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने पढ़ा ShareChat का मालिक कौन हैं?यह किस देश का App हैं? यदि आप इस जानकारी को अन्य लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन मे इस आर्टीकल से जुड़ा किसी तरह का कोई सवाल हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम तुरंत आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगे.धन्यवाद!!
Tags:
Information