दोस्तों आज इस आर्टीकल में हम आपको बताने वाले हैं कि भारत की मोबाइल कंपनियां कौन सी हैं? अगर आप भारत में रहने वाले हैं तो ऐसे में आपको भी यह पता होना चाहिए कि आखिर भारत में कोनसे मोबाइल बनते हैं क्योंकि अधिकतर लोगों को लगता हैं कि भारत की मोबाइल फोन कंपनियां विदेशी कंपनियों के मुकाबले बेहतर स्मार्टफोन बनाने में सक्षम नहीं हैं. ऐसे में ज़्यादातर भारतीय विदेशी कंपनियों के स्मार्टफोन यूज़ कर रहे हैं. लेकिन इस आर्टीकल को पढ़ने के बाद आपकी यह सोच पूरी तरह से बदलने वाली हैं. इस आर्टीकल में आप भारतीय मोबाइल कंपनियों के बारे में विस्तार से जान सकेंगे.
वर्तमान समय में स्मार्टफोन हमारी सबसे बड़ी जरूरत बनता जा रहा हैं. प्रत्येक व्यक्ति का स्मार्टफोन यूज़ करने के पीछे अलग-अलग उद्देश्य होता हैं और इन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए मोबाइल कंपनियां समय-समय पर अपने स्मार्टफोन में नए फ़ीचर्स और सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं. जिसके कारण लोग विदेशी मोबाइल की तरफ अधिक आकर्षित हो रहे हैं. इसका एक प्रमुख कारण यह भी हैं कि विदेशी कंपनी के स्मार्टफोन बहुत ही कम कीमत में भारतीय बाजारों में उपलब्ध हैं. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भारत में भी कई ऐसी मोबाइल कंपनियां हैं जो कम दामों में भी बढ़िया फ़ीचर्स वाले स्मार्टफोन का निर्माण करती हैं तो चलिए इनमें से प्रमुख भारतीय मोबाइल कंपनियों के बारे में जान लेते हैं.
भारत की मोबाइल कंपनियां कौन सी हैं?
वर्तमान समय में भारत में 20 से भी अधिक मोबाइल निर्माता कंपनियां हैं. हालांकि इंडियन मोबाइल कंपनियां विदेशी कंपनियों के मुकाबले पिछड़ रही हैं क्योंकि ये भारतीय मोबाइल कंपनियां लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के स्मार्टफोन नही बना पा रही हैं. लेकिन यदि आप भारत में बने स्मार्टफोन को ही खरीदना चाहते हैं तो नीचे Indian Mobile Company लिस्ट दी गई हैं. आप उनमें से किसी भी भारतीय कंपनी के स्मार्टफोन का उपयोग कर सकते हैं और एक भारतीय नागरिक होने के नाते सीधे मेक इन इंडिया प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं.
भारत में कोनसे मोबाइल बनते हैं?
लावा (Lava)
लावा एक भारतीय मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हैं जिसकी स्थापना सन 2009 में Hari Om Rai, Sunil Bhalla, Shailendra Nath Rai और Vishal Sehgal ने की थी. इस कंपनी का मुख्यालय भारत के नोएडा उत्तर प्रदेश में हैं.
कार्बन (Karbonn)
कार्बन एक इंडियन मोबाइल ब्रांड हैं जिसकी स्थापना सन 2009 में सुधीर हसीजा और प्रदीप जैन ने की थी. इस कंपनी का मुख्यालय भारत के नई दिल्ली में हैं. यह कंपनी यूनाइटेड टेलेलिकन्स और जेना मार्केटिंग के बीच जॉइंट वेंचर के रूप में शुरू की गई हैं.
माइक्रोमैक्स (Micromax)
माइक्रोमैक्स एक भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी हैं जिसकी स्थापना सन 2000 में की गई थी. माइक्रोमैक्स कंपनी का मुख्यालय भारत के गुरुग्राम हरियाणा में हैं. इस कंपनी के संस्थापक राहुल शर्मा और रोहित पटेल हैं.
इंटेक्स (Intex)
Intex एक भारतीय कंज्यूमर इलेट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन स्मार्टफोन और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित मोबाइल कंपनी हैं. इस कंपनी की स्थापना सन 1996 में नरेंद्र बंसल ने की थी. इंटेक्स कंपनी का मुख्यालय भारत के नई दिल्ली में हैं और वर्तमान समय में इस कंपनी का संचालन केशव बंसल कर रहे हैं.
ज़ोलो (Xolo)
ज़ोलो एक इंडियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हैं जिसका मुख्यालय भारत के नोएडा उत्तर प्रदेश में हैं. इस कंपनी की स्थापना सन 2012 में विशाल सेहगल ने की थी.
लाइफ (Lyf)
Lyf भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हैं. इस कंपनी की स्थापना सन 2015 में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने की थी. Lyf कंपनी सस्ती कीमत वाले 4G स्मार्टफोन बेचने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में से एक हैं.
वीडियोकॉन (Videocon)
वीडियोकॉन कंपनी की शुरूवात सन 1979 में वेणुगोपाल धूत ने की थी. यह एक भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी होने के साथ ही कई इलेट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स का भी निर्माण करती हैं. वीडियोकॉन का मुख्यालय भारत के मुंबई,महाराष्ट्र में हैं.
आईबॉल (iball)
आईबॉल एक भारतीय कंपनी हैं. इसकी स्थापना सन 2001 में सन्दीप परसरामपुरिया ने की थी. iball का मुख्यालय भारत के मुंबई,महाराष्ट्र में हैं.
सेलकॉन (Celkon)
सेलकॉन भारत की मोबाइल कंपनी हैं. इसकी शुरूवात सन 2009 में मुरली रेटिनेनी ने की थी. इस कंपनी का मुख्यालय भारत के हैदराबाद, तेलंगाना में हैं.
स्पाइस टेलीकॉम (Spice Telecom)
स्पाइस टेलीकॉम एक भारत की प्रमुख मोबाइल फोन निर्माता कंपनी हैं. इसकी स्थापना सन 2000 में भूपेंद्र कुमार मोदी ने की थी. स्पाइस कंपनी का मुख्यालय भारत के उत्तर प्रदेश में हैं.
ओनिडा (Onida)
ओनिडा एक भारतीय इलेट्रॉनिक्स उपकरण निर्माता होने के साथ-साथ स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी भी हैं. इस कंपनी की स्थापना सन 1981 में गुलु एल. मीरचंदानी द्वारा की गई थी. इसका मुख्यालय भारत के मुंबई,महाराष्ट्र में हैं.
विप्रो (Wipro)
विप्रो भारत की प्रमुख आईटी कंपनी होने के साथ ही स्मार्टफोन निर्माता भी हैं. इस कंपनी की स्थापना सन 1945 में अजीज प्रेमजी ने की थी. विप्रो का मुख्यालय भारत के बेंगलुरु, कर्नाटक में हैं.
जिओ (Jio)
जिओ भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हैं. जिसने हालही में सबसे कम कीमत का 4G स्मार्टफोन लॉन्च करके भारतीय स्मार्टफोन बाजारों में तहलका मचा दिया हैं. इस कंपनी के संस्थापक मुकेश अंबानी जी हैं जिनके द्वारा इस कंपनी को सन 2016 में लॉन्च किया गया था. इस कंपनी का मुख्यालय भारत के मुंबई, महाराष्ट्र में हैं.
टी-सीरीज (T- Series)
टी-सीरीज भारत की प्रमुख इलेट्रॉनिक्स उपकरण निर्माता कंपनी होने के साथ ही एक मोबाइल फोन निर्माता कंपनी भी हैं. इस कंपनी की स्थापना सन 1983 में गुलशन कुमार ने की थी. टी-सीरीज का मुख्यालय भारत के नई दिल्ली में हैं.
आइकॉल ( I KALL)
आइकॉल एक भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी हैं जिसके संस्थापक राजेश गुप्ता हैं. इस कंपनी की स्थापना सन 2015 में की गई थी. I KALL का मुख्यालय भारत के उत्तर प्रदेश नोएडा में हैं.
ऐराइज (Arise)
Arise एक भारत की प्रमुख उपभोक्ता इलेट्रॉनिक्स कंपनी होने के साथ-साथ मोबाइल फोन निर्माता भी हैं. इस कंपनी के स्थापना अविनाश जैन और अमित जैन ने सन 1995 में की थी. ऐराइज कंपनी का मुख्यालय भारत के दिल्ली में हैं.
एचसीएल (HCL)
एचसीएल भारत की प्रमुख आईटी टेक्नोलॉजी पर आधारित कंपनी हैं. इस कंपनी की स्थापना सन 1976 में शिव नादर और अर्जुन मल्होत्रा ने की थी. HCL का मुख्यालय भारत के नोएडा,उत्तर प्रदेश में हैं और वर्तमान में इस कंपनी के सीईओ सी विजयकुमार हैं.
यू टेलीवेंचर्स (YU Televentures)
YU Televentures भारत की ही प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी हैं. इस कंपनी की स्थापना सन 2014 में राहुल शर्मा ने की थी. इस कंपनी का मुख्यालय भारत के गुरुग्राम, हरियाणा में हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि भारत की मोबाइल कंपनियां कौन सी हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टीकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेंट जरूर करें. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Mobile Company