दोस्तों आपने Kuku FM App का नाम तो जरूर सुना होगा. यह एक ऐसी मोबाइल एप्पलीकेशन हैं जिसकी मदद से आप अपनी मनपसंद बुक का ऑडियो डाउनलोड करके या फिर ऑनलाइन सुन सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Kuku FM App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको Kuku FM App से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताने वाले हैं.
Kuku FM App खासतोर से उन लोगों के लिए बनाया गया हैं जो बुक्स पढ़ने के शौकीन हैं लेकिन समय की कमी के कारण बुक्स नही पढ़ पाते हैं. इस ऐप की मदद से लव स्टोरी, हॉरर स्टोरी, बुक सुममरीज़, रेडियो शो और अपनी मनचाही बुक का ऑडियो कभी भी कही भी सुना जा सकता हैं. इसके अलावा Kuku FM App पर कई मनोरंजन कहानियों के ऑडियो भी मौजूद हैं. इस ऐप का उपयोग हिंदी व अंग्रेजी के अलावा कई भारतीय भाषाओं जैसे तमिल, बंगाली, गुजराती, मराठी आदि में भी किया जा सकता हैं. आज Kuku FM App इतना पॉपुलर बन चुका हैं कि इसके गूगल प्ले स्टोर से अब तक 5 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं और इसके यूजर्स की संख्या भी दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में Kuku FM App के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Kuku FM App का मालिक कौन हैं?
Kuku FM App के मालिक Lal Chand Bisu, Vinod Meena और Vikas Goyal हैं जिनके द्वारा इस ऐप को सन 2018 में लॉन्च किया गया था. इस ऐप का फ्री और प्रीमियम दोनों ही तरह से यूज़ कर पाना सम्भव हैं.
Kuku FM किस देश का App हैं?
Kuku FM भारत का App हैं और इसका मुख्यालय भारत के मुंबई,महाराष्ट्र में हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 20 जून 2018 में लॉन्च किया गया था. आज यह देश की जानी मानी ऐप बन चुकी हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Kuku FM App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हैं तो नीचे कॉमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे. इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से हम आप तक नई-नई जानकारियां पहुचाने का प्रयास करते हैं. कृपया वेबसाइट पर डेली विजिट करना मत भूलें.धन्यवाद!
Tags:
Mobile Application